दुर्घटना को दावत दे रही है तेघड़ा रेलवे गुमटी के समीप का जर्जर सड़क

तेघड़ा/बेगुसराय : भले ही भारत के विकासशील और विकसित होने का दावा राजनीतिक पार्टियों ठोके और सरकार अपना पीठ भी थप थपाये और व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखाई दे ,लेकिन आजकल कुछ ऐसा पूरे देश में चल रहा है जिसको लेकर व्यवस्थाएं कहीं न कहीं कटघरा में खड़ी होती नजर आ रही है। तेघड़ा अंतर्गत बरौनी समस्तीपुर रेलखंड के बीच में तेघड़ा रेलवे स्टेशन आता है और स्टेशन से ठीक पहले रेल के 14 नंबर गुमटी है।

जो काफी भीड़ भरा रहता है ,क्योंकि यह तेघड़ा- बनवारीपुर मुख्य पथ है ,और इस पथ से होकर पूरे दिन भर में लगभग हजारों व्यक्ति का आना- जाना होता है, लेकिन एक महीने से अधिक रेलवे गुमटी के दोनों तरफ का सड़क पूर्ण रूप से टूट गया है, और वहां कभी भी कोई भी घटना दुर्घटना हो सकती है। इसलिए 10 दिन पहले उस टूटे हुए सड़क पर ईद का टुकड़ा लगभग एक टेलर रख दिया गया है। जिसके कारण वह सड़क पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है, और सड़क से होकर आने -जाने वाले लोग मौत को अपने सर बांध कर आ जा रहे हैं ,लेकिन इसको देखने वाला नहीं है। न तो रेलवे अधिकारी हैं और ना ही स्थानीय पदाधिकारी हैं इस सड़क को देखने बाले है।

आने- जाने वाले लोगों का कहना है कि भगवान भरोसे व्यवस्था चल रही है, घटना की जानकारी हम आपको बता दें कि यह सड़क रेलवे के अंदर आता है ।जो टूटा हुआ है इसके अतिरिक्त दोनों तरफ की जो सरके हैं वह दुरुस्त हैं ,जबकि पिछले कुछ ही महीने पहले इस सड़क को बनाया गया था और भला किस क्वालिटी के गुणवत्तापूर्ण इस सड़क का निर्माण किया गया की 1 वर्ष भी चला, हालांकि जो भी हो लेकिन व्यवस्था के उद्भेदन का यह बहुत ही सुंदर नमूना है।