मंझौल : विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर विभिन्न दल के नेताओं के साथ अधिकारियों की बैठक

मंझौल : आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा होते ही जहां राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. वहीं अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी तथा भयमुक्त संपन्न कराने की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई है. उक्त क्रम मे सोमवार को मंझौल एसडीएम मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ अनुमंडल के सभा भवन में बैठक बुलाई गई.

जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ने चुनाव को स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु उपस्थित नेताओं के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तथा मौके पर मौजूद सभी दल के सदस्यों से विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई. जबकि निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का भी सुझाव सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को दिया गया.

तथा विभिन्न दल के सदस्यों से जुड़े सभी मतदाताओं को इस विषय में जागरूक करने की बात कही गई. एसडीएम ने कहा कि जिस मतदान केंद्र का क्षेत्रफल कम है वहां पर एक विश्राम गृह बनाया जाएगा. जिसमें चिन्हित जगह से अधिक मतदाताओं को धूप तथा बारिश से बचाने हेतु उसमें विश्राम करने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने उपस्थित नेताओं को बताया कि चेरियाबरियारपुर विधानसभा में सभा के लिए कुछ चिंहित जगह की लिस्ट मिली है. विभिन्न राजनीतिक दल आदेश लेकर उस चिन्हित जगह में अपनी सभा आयोजित कर सकते हैं.

बैठक मे बीडीओ कर्पूरी ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी, भाकपा के रामपदारथ सिंह, संजीव कुमार, बीएसपी के विधानसभा अध्यक्ष मो इरशाद उर्फ जुगनू सहित अन्य मौजूद थे.