बेगूसराय जिले के मंझौल में मुखिया पुत्र शराब के नशे में उत्पात मचाते पुलिस के हत्थे चढ़ा

मंझौल : बिहार के शराबबंदी हुए सालों बीत चुके हैं । लेकिन कुछ रसूखदार व कानून को धत्ता बताने बाले लोग चोरी छिपे अभी भी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब जनप्रतिनिधियों के सगे सम्बन्धियों के द्वारा बिहार सरकार के द्वारा निर्मित शराबबन्दी कानून का मखौल उड़ाया जाता है। ताजा मामला बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी थाना क्षेत्र का है।

जहां ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत तीन स्थित बिचखन्ना टोला में सोमवार को शराब की बोतल के साथ पुलिस ने नशे की स्थिति में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बखरी रोड में कुछ युवक नशे की हालत में धुत होकर उपद्रव कर रहे हैं। जिसके सत्यापन के लिए एएसआई विजय सिंह को भेजा गया। मौके पर से नशे की स्थिति उत्पात मचाते देख मंझौल पंचायत तीन के बिचखन्ना निवासी मंझौल पंचायत तीन के मुखिया सुरेंद्र सहनी के पुत्र दीपक कुमार को इम्पीरियल ब्लू शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर आगे की विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।