गंदे गैस स्टोव को साफ करने में रोज होती है परेशानी ? ये रहे बेहतरीन तरीके जो कर देंगे आपका काम आसान

डेस्क : दुनिया में आप कहीं भी चले जाएं आपको वहां पर कुछ न कुछ आबादी देखने को मिलेगी। यदि आबादी है तो उनका घर भी होगा और घर में किचन मौजूद होता है। आज के समय में किचन में खाना बनाने के लिए लोग एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हा का प्रयोग करते हैं। रोजाना जब उस पर खाना बनाया जाता है, तो वह काफी गंदा हो जाता है। ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक कुछ लोग सिर्फ चूल्हे को ही साफ़ करने में लगे रहते हैं।

बता दें कि यदि चूल्हे को साफ़ न किया जाए तो अनेकों प्रकार के कीड़े आ जाते हैं और आपके खाने को गंदा कर देते हैं, जिससे घातक बीमारियां लग सकती हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं की सिर्फ 5 मिनट में आप अपने गैस स्टोव को कैसे साफ़ कर सकते हैं।

नमक और बेकिंग सोडा : इन दोनों चीजों की मदद से आप अपने चूल्हे को साफ कर सकते हैं। दरअसल आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा और एक चम्मच नमक लेना है। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर अपने स्टोव को एक कपड़े की मदद से साफ करें। ऐसे में कुछ ही देर में आपको अपना चूल्हा चमकता हुआ नजर आएगा।

सिरका : सफाई के लिए आप सिरके की मदद भी ले सकते हैं। सिरके से सफाई करने पर आपका चूल्हा जगमगा उठेगा। बता दें कि ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल फर्श की सफाई के लिए करते हैं, लेकिन आप इससे अपने गैस चूल्हे को भी साफ कर सकते हैं। दरअसल आपको एक पानी की बोतल में एक तिहाई सिरका लेना होगा और उसमें दो तिहाई पानी डालना होगा। जैसे ही आप यह मिश्रण बना लेंगे तो सफाई करने के दौरान इसको चूल्हे पर रख दें और 5 मिनट का इंतजार करें। सिर्फ 5 मिनट के बाद आपको चमकता हुआ चूल्हा नजर आएगा।

डिशवॉशर : आज के समय में बाजार में कई सारे ऐसे साबुन आते हैं जो सिर्फ स्टोव की सफाई के लिए बनाए गए हैं, बता दें कि यह लिक्विड सोप में भी उपलब्ध है। ऐसे में आपको सिर्फ इनको खरीदना है और इस्तेमाल करना है। यहां पर ध्यान रहे कि आपके पास साफ करने के लिए एक अच्छा सा सूती कपड़ा होना चाहिए।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड : बता दें कि इस पदार्थ की मदद से आप अनेकों चीजें साफ कर सकते हैं। कई लोग हाइड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल टंकी साफ करने और सिलेंडर के निशान को साफ करने के लिए करते हैं। ऐसे में यदि आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को किसी चीज के ऊपर कुछ समय के लिए रख के छोड़ देंगे और एक घंटे बाद उसे रगड़ के साफ़ करेंगे तो आपका स्टोव चमक जाएगा।