“पहले आओ पहले पाओ” के तहत उठाएं लाभ, केवल 50 रूपये में मिल रहा 2 लीटर तेल

डेस्क : लगातार हो रहे सरसों तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है और इसके चलते आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस बढ़ती कीमत के बीच लोगों को कम दाम में तेल खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, केवल 50 रुपए में 2 लीटर तेल मिल रहा है, लेकिन इसका फायदा कुछ ही लोग उठा सकते हैं। सरकार द्वारा राशन डिपो परिवार के लोगों को तेल सस्ते दाम पर पहुंचाया जाता था, लेकिन जब सरसों के तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो सरकार ने अब इस कदम में परिवर्तन किया है।

राशन डिपो में सस्ते दाम पर तेल नहीं मिल रहा है। इसके बाद सरकार ने लोगों के खाते में 250 रूपये ट्रांसफर करना शुरु कर दिया है। यदि डिपो पर पहले की बात करें तो 40 रुपए में दो लीटर तेल आवंटित किया जाता था, लेकिन अब इसमें कुछ बढ़ोतरी की गई है। वहीं बाजार में इससे पांच गुना ज्यादा दाम पर मिल रहा है। बता दें कि सरकार की तरफ से जब तेल के वितरण पर रोक लगाने का फ़ैसला किया। तब तेल में कुछ स्टॉक में कुछ तेल शेष रह गया था। प्वाइंट ऑफ सेल मशीन में तेल बचा हुआ दिख रहा है, जिसके बाद तेल की एक्सपायरी डेट पास आ चुकी है। जिसके चलते सरकार ने इस स्टॉक को निकालने का फ़ैसला लिया। डिपो पर बहादुरगंज में 1780 लीटर तेल बचा रह गया है। कहीं डिपो पर 20 तो कहीं पर 40 लीटर बचा हुआ है। जिन डिपो पर तेल मौजूद है वहां अगामी कुछ दिनों में वितरण प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

विभाग की तरफ से इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इस दौरान ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के तहत लोगों को तेल आवंटित किया जाएगा। इसके लिए पात्र को 50 रुपए भुगतान करने होंगे। 2 लीटर तेल कुल 40 रुपए में मिलता है, जिसमें से 10 रुपए डिपो होल्डर का कमीशन होगा।