LIC Scheme : सिर्फ एक बार जमा करना होगा पैसा, 1 लाख की मिलेगी पेंशन! जानें-

LIC : भविष्य की चिंता को देखते हुए लोग अभी से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं ताकि उन्हें आगे चलकर आर्थिक समस्या ना हो या फिर किसी से पैसे मांगने की जरूरत ना पड़े। इस दिशा में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू करती रहती हैं।

पहले ऐसे की कई योजनाएं लोगों को अच्छी लगती है जिनमें से खास तौर पर रिटायरमेंट प्लान काफी मशहूर है। इसी तरह रिटायरमेंट प्लान को खास तौर से ध्यान में रखते हुए LIC की तरफ से न्यू जीवन शांति योजना शुरू की गई है। इसमें केवल आपको एक बार निवेश करना होता है। इसके बाद आप हर साल 50,000 रुपये की पेंशन पा सकते है।

अगर आप ही ऐसे ही किसी योजना में निवेश कर अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम काफी अच्छी रहेगी। इस योजना में निवेश के बाद आपको रिटायर्ड होने पर हर महीने अच्छी पेंशन मिलेगी।

कितनी होनी चाहिए उम्र?

LIC की इस योजना में निवेश करने पर आपको कोई रिस्क कवर नहीं मिलता है और इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र 30 साल से लेकर 79 वर्ष तक हो सकती है। लेकिन इस प्लान में ऐसे कई फायदे मिलते है जो लोगों को पसंद आते है। कंपनी की तरफ से इसके लिए दो प्लान बनाए है, जो डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। इसमें आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल सकते है।

इसमें खाता खोलने के साथ ही आप पेंशन की लिमिट सेट कर सकते हैं जिसके बाद आपको रिटायर होने पर हर महीने उतनी पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। अगर कोई 55 साल का व्यक्ति इसमें निवेश करता है तो उसे एक साथ 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस राशि को 5 साल के लिए होल्ड करना होगा। इसके बाद आपको हर साल 1,01,880 रुपये मिलेंगे। इस तरह हर महीने 8149 रुपये और 6 महीने से 49,911 रुपये मिलेंगे।

LIC की इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है और इसे कभी भी सरेंडर कर सकता है। 5 जनवरी 2023 से इसकी एन्युटी रेट्स भी बढ़ा दी गई है। इसमें आपको सालाना 1.5 लाख तक का न्यूनतम निवेश करना होता है। जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस दौरान अगर बीमा धारक की मौत हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।