इस दिन करें माता लक्ष्मी को प्रसन्न- आपके घर में होने लगेगी धन की बरसात…

आज यानी 23 जून को जून महीने का चौथा शुक्रवार है। सनातन हिंदू धर्म में आज का दिन मां लक्ष्मी और वैभव विलास का दिन माना गया है। धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा करने के लिए शुक्रवार का दिन काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।

सभी लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करके माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं जिससे कि भविष्य में उन्हें कभी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े वैसे तो हर दिन हम किसी न किसी भगवान की पूजा करते हैं तथा सभी के महत्व भी अलग रहते हैं परंतु शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।

यह बात तो शत-प्रतिशत सही है कि हमें कुछ भी कार्य करने के लिए धन की सबसे पहले आवश्यकता होती है। बिना धन के गुजारा कर पाना नामुमकिन सा रहता है। वहीं धन की समस्याओं से निपटने के लिए हमें मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना भी बेहद आवश्यक है। वही शुक्रवार के दिन जो भी मनुष्य सच्चे मन से धन की देवी महालक्ष्मी का ध्यान करता है उनकी इच्छा माता रानी जल्द ही पूरी कर देती है।

आजकल धन के बिना कुछ भी काम करना असंभव सा प्रतीत होता है। सभी लोग व्यापार-व्यवसाय या अन्य कार्य करके धन प्राप्त करते हैं। सभी का अपना अलग-अलग तरीका रहता है। वहीं आज हम आपको धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ आसान से चमत्कारी उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

करे शुक्रवार के यह आसान से उपाय

शुक्रवार के दिन आप मां लक्ष्मी के चित्र के सामने श्री सूक्त का पाठ करते हुए माता को कमल का फूल चढ़ाएं। यदि माता रानी के कपड़े सफेद रंग के हो तो ज्यादा उचित रहेगा। शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में थोड़ी सी केसर, पांच पीली कौड़ी और एक चांदी का सिक्का बांधकर अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। इससे कि आप पुराने से पुराने कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं वही घर में धन भी ठहरने लगता है।

यदि पति-पत्नी के बीच ज्यादा तनाव रहता है तो आप शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी जोड़े की तस्वीर लगा सकते हैं। वहीं, शुक्रवार के दिन काली चीटियों को चीनी डालने से आपके रुके हुए काम भी अच्छे से चलने लगते हैं। इसके अलावा जब भी आप काम करने के लिए घर से निकले तो उस समय थोड़ा सा मीठा दही खाकर घर से निकले जिससे कि आपके सभी काम सफल होंगे।

धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन आप माता रानी के मंदिर में कौड़ी, शंख, कमल, मखाना और बताशा अर्पित करें। शुक्रवार के दिन माता की पूजा करने से संतान और संपत्ति की प्राप्ति होती है। वही माता रानी आपको बेहतरीन स्वास्थ्य भी प्रदान करती है।

शुक्रवार के दिन सुबह के समय गौ माता को ताजी शुद्ध रोटी खिलाना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके जीवन में सुख समृद्धि और वैभव भर देती है। वही, हमेशा शाम के समय घर के सारे लाइट जला कर पूरे घर में रोशनी कर देना चाहिए। क्योंकि घर में किसी भी समय लक्ष्मी जी आ सकती है परंतु शाम का समय ज्यादा खास रहता है।

वही माता लक्ष्मी के सामने आपको मोगरे का इत्र अर्पित करना चाहिए तथा केवड़े का इत्र अर्पित करने से भी आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। यदि घर में धन ठहरता नहीं है तो आप शुक्रवार के दिन उस जगह जाए जहां पर मोर नृत्य करते हैं वहां की मिट्टी लाकर लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर की पवित्र जगह पर रख दें ऐसा करने से आपके घर में धन लाभ होगा।

यह भी उपाय करें

पानी में थोड़ा सा चंदन मिलाकर स्नान करें। श्वेत चंदन का तिलक करें। वही घर में तुलसी का पौधा लगाकर प्रतिदिन उसकी पूजा-अर्चना करें। चंदन की लकड़ी या चांदी का टुकड़ा नदी में प्रवाहित करें। यदि संतान नहीं हो रही है तो दंपत्ति को हरसिंगार का पौधा अपने घर में लगाना चाहिए तथा उसे अपने बच्चे की तरह देखभाल भी करना चाहिए।