Monday, July 8, 2024
Spirituality

Sawan 2023 : सिर्फ तकदीर ही नहीं भाग्य को भी बदल देते है महादेव, बस करने होंगे ये उपाय…

Sawan 2023 : हिंदू धर्म के अनुसार सावन (Sawan 2023 ) का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और सभी लोग भगवान शिव का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए कोई घरेलू उपाय कर रहे है। इस बार (Sawan 2023 ) शिवरात्रि 15 जुलाई शनिवार को आ रही है और इस दिन को काफी पवित्र माना जाता है।

शनिवार को प्रदोष व्रत भी है जिसका भी बहुत अधिक महत्व है। अगर कोई व्यक्ति इस दिन भगवान शिव के सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और इसके साथ ही सभी संकट भी दूर होते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही उपाय बताने जा रहे है जो आप शिवरात्रि के दिन कर सकते है जिससे आपके घर में कभी लड़ाई झगड़ा नहीं होगा और धन संबंधी परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा आपका दाम्पत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा अगर आप अधिक संतुष्टि चाहते है तो सोमवार और प्रदोष का व्रत भी करना चाहिए। आइये आपको बताते है इनके उपाय…

शिवरात्रि के दिन करें यह उपाय

• शिवरात्रि के दिन पति पत्नी दोनों मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें। साथ ही त्र्यक्षरी मंत्र का 1100 बार जप करें। उन्हें फलों का नैवेद्य अर्पित करें, इसे खुद भी ग्रहण करें तथा परिजनों को भी बांटें। इस उपाय से वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है।
• इसके अलावा पीपल या बरगद के नीचे स्थापित किए गए शिवलिंग का जलाभिषेक करने से धन संबंधी समस्या दूर होगी। गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से बाद अपनी मनोकामना बताएं जिसे भगवान शिव जरूर पूरी करेंगे।
• अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ कभी गलत हो सकता है तो शिवरात्रि के दिन आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और उसके साथ ही गणेश जी के गायत्री मंत्र का 1100 बार जप करना चाहिए। इसके बाद आपको शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इससे आपका हर कष्ट दूर होगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।