Chanakya Niti : पत्नी का ये अवगुण शादीशुदा जीवन को कर देता बर्बाद, आप भी जान लीजिए..

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) बड़े ज्ञानी माने जाते हैं। चाणक्य ने राजनीति को लेकर ही नहीं बल्कि हमारे सामाजिक जीवन से जुड़ी भी कई बातें बताई है। जो आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक है। चाणक्य ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में स्त्री पुरुष के रिश्ते को लेकर भी कई बातें कही हैं। चाणक्य के अनुसार पत्नी के अंदर यदि अवगुण होते हैं तो पतियों की जिंदगी खराब हो जाती है।

पत्तियों के अवगुण का पति पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी खराब असर पड़ता है। उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है साथ ही परिवार में भी अशांति होती है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं क्या है पत्नि के ये अवगुण।

कटु भाषा का प्रयोग करने वाली

चाणक्य (Chanakya) का कहना है कि जो पत्नी कटु भाषा का प्रयोग करती है उनका वैवाहिक जीवन तबाह हो जाता है। मधुर वचन बोलने वाली तथा संस्कारी स्त्रियां किसी भी घर को स्वर्ग बना देती है। इसके विपरीत यदि किसी स्त्री को कटु वचन बोलने की आदत हो तो ऐसी स्त्रियों के घर में रहने से विनाश होता है। ऐसी पत्नि से पति हमेशा परेशान रहते हैं। कटु वचन बोलने वाली स्त्रियां पति के लिए ही नहीं बल्कि परिवार के लिए भी सही नहीं है। ऐसी पत्नी परिवार के छवि को खराब कर देती है।

क्रोध करने वाली पत्नि

क्रोध किसी भी परिस्थिति को और बिगाड़ देता है। जो व्यक्ति क्रोधी होता है उसके रिश्ते हमेशा खराब रहते हैं। क्योंकि अपने क्रोध में वह सामने वाले के बारे में नहीं सोचता। क्रोध के समय वह ऐसी-ऐसी बातें बोल देता है जिससे सामने वाले के हृदय को काफी ठेस पहुंचती है।

ऐसे में यदि किसी की पत्नी क्रोधी हो जाए तो उनका जीवन तबाह हो जाता है। बात-बात पर क्रोध दिखाने वाली पत्नी पति और उसके परिवार वालों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। क्रोधी पत्नी रहने से पति का जीवन नर्क बन जाता है।