रात में सोने से पहले जरूर करें ये काम, माँ लक्ष्मी हो जाएंगी खुश, धन भी मिलेगा अपार….

मां लक्ष्मी ( Ma Laxmi) को धन की देवी कहा गया है। हर कोई चाहता है की माता लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहे। क्योंकि जिस व्यक्ति से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है उसे धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती। रात्रि का समय मां लक्ष्मी के विचरण का समय माना गया है।

यदि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको रात्रि के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रख आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। उनकी कृपा से आपके घर में धन की वर्षा होगी। आपका जीवन सुखमय बीतेगा।

रात के समय अपने मुख्य द्वार को रखें साफ

रात का समय माता लक्ष्मी के विचरण का समय माना गया है। इस समय मां लक्ष्मी विचरण करती है। इस वजह से रात के समय हमेशा घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें। क्योंकि जहां साफ सफाई होती है मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है।

पूजा के स्थान पर न रखें अंधेरा

रात में सोते समय हम अपने घर के लाइट्स ऑफ कर देते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी गलती से पूजा स्थल पर अंधकार नहीं होना चाहिए। रात को सोते समय पूजा घर में या जहां पूजा करते हैं वहां पर छोटा बल्ब या दीपक जलाकर रख दें।

झाड़ू का न करें अपमान

झाड़ू साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और जहां साफ सफाई होती है मां लक्ष्मी का निवास वहीं होता है। इस वजह से हमें झाड़ू का अपमान कभी नहीं करना चाहिए। रात को सोने से पहले आप इस बात को ध्यान में रखें की झाड़ू कोई ऐसी जगह पर ना रखी हो जहां पर आपका पैर उसमें लग जाए। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि झाड़ू को खड़ा करके ना रखें इससे मां लक्ष्मी आपसे रूष्ट हो सकती हैं।

पूजा स्थल पर बासी फूल न रखें

जब आप शाम के समय आरती व पूजन करने जाते है तो दिन में चढ़ाए गए फूल को हटा दें। साथ ही दिन में चढ़ाए गए जल को भी बदल दें। क्योंकि पूजा स्थल पर बासी चीज रखने से घर में नकारात्मकता फैलती है।

सोने की दिशा का रखें ध्यान

रात में सोने के समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप किस दिशा में सोते हैं। सोते समय आपको अपना सिर दक्षिण दिशा और पैर उत्तर दिशा की तरफ रखना चाहिए।