बिहार के ऋषि आनंद ने लहराया SSC में परचम – देश भर में मिला पहला अस्थान

बिहार पटना : नवादा जिले के भदोही गांव के ऋषि आनंद ने यह साबित कर दिया है की सफलताक कोई शॉर्टकट नही होता है। SSC द्वारा आयोजित करी गयी 2017 की CHSL परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर पहला स्थान प्राप्त करा है। इनकी इस कामयाबी से घर परिवार , मित्र और सगे संभंधि सब बेहद खुश हैं।

ऋषि आनंद ने 2008 में 92 प्रतिशत अंकों के साथ मेट्रिक की परीक्षा पास करी थी DAV स्कूल से और 2010 में उन्होंने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटर की परीक्षा में सफलता पाई थी।इसके बाद उन्होंने 2014 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई केरल से पूरी करी। और फिर वह बतौर इंजीनियर दिल्ली में लग गए।

नौकरी के साथ साथ वह यूपीएससी की भी तैय्यारी करने लगे पर इस परीक्षा में उनको काफी कम अंक प्राप्त हुए, उन्होने रेल्वे की परीक्षा में भी हाथ आजमाया अजर वहां सफलता  ले ली। वह यूपीएससी की परीक्षा के बाद देश की सेवा करना चाहते थे पर यह हो ना पाया।

फिलहाल अब उनकी मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हो चुका है क्योंकि उनको एसएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (2017) में पहला स्थान मिल चुका है। परंतु इस से ऋषि संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि वह रेलवे का एग्जाम पास कर चुके है और मेडिकल भी दे चुके है , और वह देश की सेवा के लिए यूपीएससी क्लियर करना चाहते हैं। ऋषि दो भी व एक बहन में से है जिसमे वह सबसे छोटे है।

उनका बड़ा भाई शिक्षक है और बहन एक्सिस बैंक में PO है । उनकी बाकी कैंडिडेट्स को यह सलाह है कि अगर आप निर्धारित लक्ष्य बना लेंगे और उसीके मुताबिक अध्ययन करेंगे तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी , वह बैडमिंटन खेलने में काफी रुचि रखते है।