बेगूसराय : मामूली विवाद पर फिर चली गोली -भाईयों को घायल कर हुए अपराधी फरार

बेगूसराय सिंघौल : गोली की आवाज़ से एक बार फिर लोगो का दिल सहम उठा । मामूली विवाद पर बहस इतनी ज़ादा बढ़ गयी की बदमाशों ने गोली का सहारा ले लिया । मामला सिंघौल  ओपीक्षेत्र के कमरुद्दीन इलाके का है जहां पर 21 वर्षीया संतोष यादव और 18 वर्षीय राजकुमार यादव के साथ दबंगो ने मार पिटाई कर दी । इस मार पीट के दौरान दबंगो ने गोली तक चला दी जिसमें उनका निशाना चूक गया । सिंघौल के थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करी गयी है । मार पीट के दौरान घायल युवकों को सिंघौल थाने में भेजा है जहाँ उनका उपचार चल रहा है । बदमाश कमरुद्दीन निवासी हैं जिनका नाम अरुण यादव उनके पुत्र दीपक यादव और राजन यादव है ।

करीबन 15  दिन पहले इन बदमाशों ने छोटे यादव के ट्रेक्टर की हेड लाइट को तोड़  दिया था। जिसकी  वजह से दोनों पक्षों  में आपसी बहस हुई थी और दोनों जनों में विवाद पैदा हुआ था । तय यह हुआ था की  इस विवाद को पंचायत के सामने रखा जायेगा परन्तु, शनिवार की रात को पिस्तौल दिखाकर पीड़ित परिवार से यह कहा की इस मामले को पंचायत न ले जाया जाये ।

इसके बाद जब इस घटना की शिकायत  वार्ड नंबर 5 के पार्षद मिथिलेश निषाद से करी  तो बदमाशों को और क्रोध आ गया । इस नाराजगी के चलते वह रविवार की सुबह जब दोनों भाई साथ आटा  चक्की पर जा रहे थे तभी उनको घेर लिया और आकाशपुर जाने वाले रास्ते पर मार पीट कर घायल छोड़ भाग गए । अब इस मामले में इलाके में छापा मारी चल रही है जो सिंघौल के ओ पी अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा कराई जा रही है । उनका कहना है की वह जल्द ही  आरोपियों को  पकड़ लेंगे ।