IPL 2022: बीच टूर्नामेंट में जड़ेजा ने छोड़ी कप्तानी, गेम पर देना चाहते है ध्यान

डेस्क : डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। लीग स्टेज में खेले गए 8 मुकाबलों में 6 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को हार का सामना का सामना करना पड़ा,जबकि 2 मैचों में जीत हासिल हुई है।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के कप्तान रवींद्र जड़ेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। सीजन की शुरुवात से पहले जड़ेजा को टीम का कप्तान बनाया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is iqv7b96g_ravindra-jadeja-ms-dhoni-bcciipl_625x300_22_April_22.webp

सीजन की शुरुवात से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जड़ेजा को धोनी का उत्तराधिकारी बनाया गया था। पर टीम व जड़ेजा के खराब प्रदर्शन के चलते जड़ेजा ने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला कर लिया है।चेन्नई सुपरकिंग्स की ट्विटर हैंडल पर प्रेस रिलीज में जारी किए बयान में कहा,“जड़ेजा ने कप्तानी के पद छोड़ने का फैसला लिया है,वह अपने गेम पर फोकस करना चाहते इसलिए वह अब टीम के कप्तान की जिम्मेदारी नही निभा पाएंगे। जड़ेजा की अपील पर धोनी एक पर फिर से कप्तानी का दारोमदार संभालेंगे, ताकि जड़ेजा अपने गेम पर ध्यान दे सकें।”

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह सीजन भुला देने वाला है। चार बार खिताब जीत चुकी CSK की टीम इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है। CSK ने अब तक 8 मुकाबलों में 6 हार के साथ 9वें पायदान पर है।CSK की टीम अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।