IPL 2022: विराट कोहली ने यंगस्टर द्वारा आउट होने के बाद ‘Baby AB’ के साथ की बातचीत

डेस्क : IPL के 15वें संस्करण में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके है। सुपर संडे में दो मुकाबले खेले गए है। राजस्थान की टीम चार में से 3 मुकाबले जीतकर टेबल में सबसे ऊपर है। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल तो वही जॉस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में आगे है।शनिवार को हुए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेटों से मात दी।

मुंबई इस सीजन अभी तक 4 मुकाबलों में से एक भी मुकाबला जीत नही पाई है।मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ही बना पाई है,लक्ष्य का पीछा आरसीबी ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अनुज रावत ने अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली। Baby AB के नाम से मशहूर मुंबई के डीवाल्ड ब्रेविस ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया। रिव्यू के दौरान थर्ड अंपायर को क्लियरिटी ने होने के कारण ऑन फील्ड अंपायर के डिसीजन को मान्यता मिली।

कोहली 48 के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए। अंपायर के इस फैसले से विराट काफी नाखुश दिखे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स व प्रशाशंको ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।एमसीसी के अनुसार – क्रिकेट का नियम – नियम 36.2.2 कहता है, “यदि गेंद स्ट्राइकर के व्यक्ति के साथ संपर्क करती है और एक साथ बल्लेबाजी करती है, तो इसे गेंद को पहले बल्ले को छूने के रूप में माना जाएगा”।मैच के बाद विराट कोहली मुंबई के युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। Dewald Brevis विराट कोहली व एबी डिविलियर्स के बहुत बड़े फैन रहे है। आईपीएल की पहली गेंद पर विराट का विकेट मिलना ब्रेविस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर विराट कोहली व ब्रेविस की बातचीत का वीडियो पोस्ट किया। कोहली ने ब्रेविस से बातचीत करते हुए उनका हालचाल पूछा, हंसते हुए कोहली ने पूछा पहली गेंद पर मेरा पहला विकेट लेकर कैसा महसूस कर रहे है।

मुंबई की टीम यह मुकाबला जीतने में नाकामयाब रही। विराट कोहली व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कल अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी।