R. Ashwin IPL के इतिहास में बने पहले ‘रिटायर आउट’ होने वाले बल्लेबाज

डेस्क : आईपीएल के रोमांचक मुकाबले जारी है। सुपर संडे में दर्शकों को दो मुकाबलों का लुफ्त उठाने का मौका मिला। डबल हेडर के पहले मुकाबले में जहां दिल्ली की टीम ने केकेआर को हराया, वहीं दूसरे रोमांचक मुकाबले मे राजस्थान ने लखनऊ को मात देकर जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा हैं।

टीम अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है। 6 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स टेबल के टॉप पर बरकरार है। युजवेंद्र चहल पर्पल कैप वहीं जॉस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है। टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ की टीम की अच्छी गेंदबाजी की चलते राजस्थान की टीम अच्छी शुरुवात करने में नाकामयाब रही। टीम ने 20 ओवरों में 165 रन बनाकर LSG को 166 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ की टीम 3 रनों से लक्ष्य तक पहुंचने से रह गई व 3 रनों से राजस्थान ने यह अपना मुकाबला अपने नाम किया।

राजस्थान टीम की बैटिंग के दौरान भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रिटायर आउट हो गए। आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी बन गए है।रविचंद्रन अश्विन ने 28 रनों की पारी खेलने के बाद रिटायर आउट हो गए। शिमरोन हेटमायर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। MCC द्वारा ज़ारी किए गए नए नियमों में से एक यह भी है।एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय गेंद के मृत होने पर संन्यास ले सकता है। अंपायरों को, खेल को आगे बढ़ने की अनुमति देने से पहले, एक बल्लेबाज के संन्यास लेने के कारण के बारे में सूचित किया जाएगा, “आईसीसी के 25.4.1 कानून में कहा गया है। रविचंद्रन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।राजस्थान लखनऊ खिलाफ मिली जीत के साथ ही टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।