Gaurav Chaudhary: 20 करोड़ की कारें, दुबई में 100 करोड़ का घर, आलीशान जिंदगी जीते हैं टेक्निकल गुरुजी..

Gaurav Chaudhary :राजस्थान के अजमेर जिले में जन्मे गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) को आज टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाना जाता है। दुबई में उनके पास करीब 11 लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और 60 करोड़ का बंगला है। एक कार की कीमत 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी दौलत कमाने वाला गौरव कोई बिजनेस करता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। गौरव न तो कोई बिजनेस करते हैं और न ही किसी बड़ी कंपनी के सीईओ हैं। वह सिर्फ अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर वह टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियां देते हैं।

गौरव का जन्म वर्ष 1991 में हुआ और अजमेर में शुरुआती पढ़ाई के बाद बिट्स पिलानी से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक में डिग्री हासिल की और यूट्यूब चैनल बनाकर इस पर तकनीकी ज्ञान देना शुरू किया। उनके यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी और गौरव चौधरी पर करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनका चैनल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेक चैनल है। हालांकि, अब गौरव सिर्फ यूट्यूब चैनल ही नहीं चलाते, बल्कि दुबई में बिजनेस भी करते हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ा है इनका बिजनेस : ऐसा नहीं है कि गौरव सिर्फ यूट्यूब चैनल चलाते हैं, बल्कि दुबई में टेक्नोलॉजी से जुड़ा बिजनेस भी करते हैं। गौरव दुबई पुलिस को सुरक्षा संबंधी उपकरण मुहैया कराता है। इसके अलावा कई अन्य संस्थाएं भी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराती हैं। गौरव दुबई पुलिस के लिए एक सुरक्षा प्रणाली इंजीनियर के रूप में भी काम करता है और अपना खुद का YouTube चैनल चलाता है।

फैमिली बिजनेस छोड़ शुरू किया चैनल : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जाता है कि गौरव का परिवार चाहता था कि वह ग्रॉसरी का फैमिली बिजनेस संभालें, लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल साल 2015 में शुरू किया। वह अपना पूरा ध्यान नई तकनीक की खोज करने और उसके बारे में यूट्यूब चैनल पर जानकारी देने पर दे रहे हैं।

अब तक कितने पैसे कमाए : गौरव दुबई में 60 करोड़ रुपए के बंगले में रहते हैं। अब तक उन्होंने यूट्यूब चैनल और बिजनेस से करीब 45 मिलियन डॉलर यानी करीब 369 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है। उनका चैनल टेक्निकल गुरुजी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला यूट्यूब चैनल है। इंस्टाग्राम पर भी गौरव के लाखों फॉलोअर्स हैं।

गाड़ियों का कमाल का कलेक्शन : गौरव चौधरी के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है। उनके कलेक्शन में कुल 11 कारें शामिल हैं। इसमें 8 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल है। इसके अलावा 4.75 करोड़ मैकलारेन जीटी, 2.10 करोड़ रेंज रोवर वोग, 1.90 करोड़ पोर्श पनामेरा जीटीएस (पोर्श पनामेरा जीटीएस कीमत), 1.89 करोड़ पोर्श पनामेरा, 1.72 करोड़ मर्सिडीज बेंज जी-क्लास, मर्सिडीज बेंज 500एमएल 81.70 लाख, ऑडी ए6 कीमत 81.70 लाख रुपये है। 68 लाख और Mahindra Thar 15.54 लाख के टॉप मॉडल भी उनके कलेक्शन में हैं. शामिल है।