रेलयात्री की आई मौज! अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर मिलेंगे पूरे पैसे, जानिए- पुरी प्रक्रिया..

Indian Railway : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे के द्वारा बनाए गए कई नियम ऐसे हैं, जिसकी जानकारी यात्रियों को नहीं होती है। वहीं रेलवे की ओर से एक खास नियम के तहत यात्री ट्रेन टिकट को कैंसिल करता है तो अब उसके खाते में पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे। यात्रा से पहले आपके लिए नियमों को जानना बेहद जरूरी है। ऐसे में कई बार जानकारी के अभाव में आप खास सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। तो आइए विस्तार से इन नियमों के बारे में जानते हैं।

कैंसिलेशन शुल्क काटने के नियम : आपको शुरू से बताते हैं। यदि आप एसी फर्स्ट टायर की टिकट को 48 घंटे से पहले रद्द करते हैं तो 240 रूपये कैंसिलेशन चार्ज लग जाते हैं। वहीं एसी सेकंड टायर के लिए 200 रूपये और एसी थर्ड टायर के लिए 180 रूपये टिकट के कुल राशि में से काट लिए जाते हैं। यह 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर लगने वाली चार्ज है। इसके अलावा यदि आप स्लीपर की टिकट को 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो कुल राशि में से 120 काट लिए जाएंगे।

ऐसे मिलेगा यात्रियों को टिकट के पूरे रूपये : अब आप के इंतजार को खत्म करते हुए बताते हैं कि किस स्थिति में यात्री को टिकट कैंसिलेशन पर पूरी राशि वापस किया जाता है। यदि कोई भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट आती है। और आप अपना टिकट कैंसिल कर लेते हैं, तो आपको टिकट की पूरी राशि लौटा दी जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट में पड़े टिकट को ट्रेन खुलने से 30 मिनट पहले कैंसिल करते हैं तो भी यात्री को टिकट की पूरी कीमत वापस कर दी जाती है।

वहीं एक नियम ऐसा भी है जिसके तहत आपके टिकट की आधी राशि काट ली जाएगी।दरअसल ट्रेन खुलने के 12 घंटे के बीच कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसिल करता है तो उनके टिकट की कुल राशि में से 50 फीसदी रूपये काट लिए जाएंगे। और 50 फीसदी रुपए उन्हें वापस कर दिए जाते हैं।