WhatsApp Message : आज इस सोशल मीडिया के जमाने में फेक न्यूज फैला कर आसानी से लोगों को धोखे में रखा जा रहा है। इस तरह के फेक न्यूज से लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है.
कि अब लोगों के फोन कॉल्स और सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार निगरानी रखेगी। वहीं प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के अधीन काम करने वाली फैक्ट चेक टीम ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए नकार दिया है।
पीआईबी (PIB) ने मैसेज को बताया फर्जी
#WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोनकॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्ज़ी है
▶️भारत सरकार ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है
▶️ऐसी किसी भी फर्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें pic.twitter.com/alaxvPs0YK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 27, 2023
PIBFactCheck हैंडल के पोस्ट के मुताबिक, यह दावा गलत है। पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने कहा कि भारत सरकार ने ऐसी किसी भी प्रक्रिया के लिए कोई नियम लागू नहीं किया है. सरकारी एजेंसी ने कहा कि यह एक फर्जी व्हाट्सएप मैसेज है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड किया जा रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि कोई भी फर्जी या गलत जानकारी साझा न करें।
ये है सबसे बड़ा दावा
मैसेज में सबसे बड़ा दावा ये किया गया कि राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर मैसेज करना अपराध है और प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी मैसेज या वीडियो साझा करने से मना किया गया है। हालाँकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने इन सभी दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इसके अलावा फर्जी खबरें या गलत जानकारी साझा करने पर भी रोक है।