Rubika Liaquat को Bharat -24 चैनल के मलिक ने क्यों निकाला बाहर? एंकर ने कबूला ये बात….

जानी-मानी न्यूज एंकर और प्रेजेंटर रुबिका लियाकत (Rubika liyaquat) ने भारत 24 से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद से लगातार यह सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर रुबिका लियाकत कौन सा न्यूज़ चैनल ज्वाइन करने वाली हैं। कुछ समय तक यह खबर आ रही थी कि रुबिका लियाकत एनडीटीवी (NDTV) के साथ जुड़ने वाली हैं। हालांकि रूबीका लियाकत ने इस ख़बर को लेकर अपना बयान दिया है।

क्या एनडीटीवी ज्वाइन करेंगी रुबिका लियाकत?

भारत 24 (Bharat 24) से इस्तीफा देने के बाद यही खबर आ रही थी कि रुबिका एनडीटीवी (NDTV) ज्वाइन करेंगी। मगर रुबिका ने इन सभी बातों को महज एक अफवाह बताया है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए रुबिका ने कहा कि, ‘यह बात सच है कि वह बहुत जल्द अपने जीवन की नई पारी शुरू करने वाली हैं। मगर बहुत सारे मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी आगामी परी को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं’।

क्या है इस्तीफे की वजह?

टीवी एंकर रुबिका लियाकत (Rubika liyaquat) ने अपने इस्तीफे को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘2024 को मद्देनजर रखते हुए बड़ी जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है। उन्होंने भारत 24 में उन्हें अवसर देने के लिए चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ जगदीश चंद्र के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ रुबिका ने कहा कि जिस चैनल को उन्होंने आगे बढ़ाया, वह आशा करती हैं कि मौजूदा टीम इसे और आगे तक ले जाएगी’।

डॉ जगदीश चंद्र ने कही यह बात

डॉ जगदीश चंद्र ने रुबिका लियाकत (Rubika liyaquat) की स्थिति को लेकर कहा कि, ‘चैनल ने भारी मन से उनके इस्तीफे को स्वीकार किया है। उनकी खुशी में ही हमारी खुशी है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। भारत 24 में रूबीका का 6 महीने का कार्यकाल शानदार रहा।

इस दौरान चैनल की लोकप्रियता अलग ऊंचाई पर पहुंची। लेकिन कई बार स्वाभाविक रूप से रुबिका को ऐसा लगता था कि एक स्टार्टअप चैनल उनके लिए अपेक्षाकृत छोटी है। लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से यहां काम किया’।

उन्होंने आगे कहा कि, मेरा यह मानना है कि हमें कहां काम करना है और कितने दिन काम करना है यह सब हमारे भाग्य में लिखा होता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। ईश्वर और अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि वह जहां भी रहे खुश रहें, आबाद रहें। लेकिन भारत 24 की टीम उन्हें हमेशा मिस करेंगे।

आपको बता दें कि रुबिका लियाकत ने अपनी अब तक के करियर में बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों में काम किया। 5 साल तक एबीपी न्यूज़ में काम करने के बाद रूबिक इसी साल जून में भारत 24 से जुड़ी थीं। अब उन्होंने भारत 24 से इस्तीफा दे दिया है।