कौन है Ajit Pawar? आखिर कैसे बन गए महाराष्ट्र राजनीति का ताकतवर चेहरा? जानें –

Ajit Pawar? आज महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक हलचल ने राज्य के साथ-साथ पूरे देश की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन, एक और बात आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना है और वह है कि आखिर कौन है अजीत पवार (Ajit Pawar) ? और कैसे बन गई इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति कि महाराष्ट्र की राजनीति का सारा समीकरण ही बदल दिया? और कैसे आगे निकल गए उस शरद पवार से जिनके बारे में कहा जाता है कि वह सत्ता में रहे या ना रहे लेकिन राजनीति का हर सिक्का वही उछलते हैं। तो आइए जानते हैं अजित पवार (Ajit Pawar?) के बारे में आखिर वह कौन है और कैसे राजनीति के शिखर तक कैसे पहुंच गए।

उनका शुरुआती परिचय तो यही है कि वह कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के भतीजे हैं। इसके साथ-साथ अजीत पवार (Ajit Pawar?) महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व वित्त मंत्री भी हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। अजीत पवार पुणे जिले के संरक्षक मंत्री भी रह चुके हैं।

विकिपीडिया के अनुसार, अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ है। और वह अभी 63 साल के हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है। तथा उनके पास 2 बच्चे हैं जिनका नाम पर्थ पवार और जय पवार है। यह डाटा विकिपीडिया ने 24 अक्टूबर 2019 के अनुसार डाला था। यह सारी जानकारी विकिपीडिया से ली गई है।