जब मां से मिलने पैतृक गांव पहुंचे CM Yogi, मां का आशीष लेकर हुए भावुक, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें..

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सख्त स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। सीएम योगी का अपने गांव घर जाना बेहद कम होता है। लेकिन मंगलवार को योगी उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की मां से ये मुलाकात 5 साल बाद हुई है। इस दौरान मां-बेटे के बीच कई मीठी बातें भी हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस दौरान मां से मिलते ही सीएम योगी ने उनसे पूछा कि क्या वह उन्हें पहचान रही हैं? पहले प्रयास में कोई जवाब नहीं मिलने पर सीएम ने यही सवाल दो बार और पूछा। इस पर मां सावित्री देवी ने सिर हिलाकर इशारों से बताया कि वह अपने बेटे को पहचान रही हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां से हालचाल पूछा। सीएम योगी ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। इसके अलावा सीएम योगी ग्रामीणों से भी मिले कहा जा रहा है कि पिछले 28 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब योगी किसी आधिकारिक दौरे पर नहीं आए हैं, बल्कि अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।

सीएम मंगलवार रात अपने पैतृक आवास पर रुके थे। इसके अलावा सीएम ने बुधवार सुबह ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानाm सीएम गांव में घूम-घूम कर बुजुर्गों से पूछते रहे कि क्या वे उन्हें पहचान रहे हैं। इस पर गांव वालों ने कहा कि उसे कौन नहीं जानता, वह रोजाना टीवी पर नजर आता है। इस पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। गांव में घूमते हुए कई बच्चे उसके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करते रहे। दर्शन करने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर पर भांजे के मुंडन समारोह में शामिल हुए।