Darbhanga Airport बना सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला एयरपोर्ट, देखिए – खूबसूरत तस्वीरें..

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट एक बार फिर सुर्खियों में है। हवाई उड़ान से मिथिला क्षेत्र को जोड़ने वाला यह हवाई अड्डा बिहार के सफल हवाई अड्डे में शीर्ष पर है। संसद में पेश आंकड़ों में दरभंगा एयरपोर्ट ने प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा कमाई की है। यह एयरपोर्ट गया और पटना को भी पीछे छोड़ चुका है। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। तो आइए जानते हैं आज दरभंगा एयरपोर्ट का सारा रिकॉर्ड और यहां यात्रियों को होने वाली असुविधाएं।

दरभंगा एयरपोर्ट में वित्त वर्ष 2021-2022 में 2.10 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है। यह संसद में पेश किया गया आधिकारिक आंकड़ा है। वहीं प्रदेश के अन्य दो हवाई अड्डे गया और पटना इस समय अवधि में घाटे में रहे। संसद में यह आंकड़ा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पेश किया।

गया और पटना एयरपोर्ट घाटे में : संसद में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों में बताया गया कि दरभंगा एयरपोर्ट में वित्त वर्ष 2021- 22 में 2.10 करो रुपए का लाभ कमाया। वहीं गया एयरपोर्ट को 14.32 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा राजधानी पटना हवाई अड्डे को 41 लाख रुपए का घाटा हुआ। दरभंगा हवाई अड्डा के संबंध में दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक एपीडी सत्येंद्र झा ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया जा रहा है। उन्होंने इस साल के अगस्त महीने तक का काम पूरे हो जाने की उम्मीद जताई है।

दरभंगा एयरपोर्ट राज्य के सभी हवाई अड्डों में सबसे ज्यादा कमाई देने के बाद भी यहां मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है। सिविल एंक्लेव में यात्रियों को रुकने के लिए जगह के अभाव के साथ-साथ खुशियों की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अपने विमान के इंतजार में यात्रियों को घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। ऐसी कई सुविधाएं हैं जो यात्री को मिलना चाहिए जिससे यात्री वंचित है। एयरपोर्ट के विकास के लिए 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।