क्या आप जानते हैं पटना वाले Khan Sir का असली नाम? यहां आज जान लीजिए….

आज खान सर (Khan Sir) एक प्रचलित नाम हैं। खान सर (Khan Sir) का नाम कौन नहीं जानता। बच्चे उन्हें खान सर कहकर बुलाते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को यह जागरूकता होती है कि आखिर खान सर का नाम क्या है। ऐसे ही किसी कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने अपनी जागरूकता में खान सर से उनका पूरा नाम पूछ लिया। इसका जवाब उन्होंने ऐसा दिया। जिस जवाब को सुनकर वहां की ऑडियंस खुशी से तालियां बजाने लगी।

पूछा गया खान सर का पूरा नाम

खान सर (khan sir) का पूरा नाम शायद ही कोई जानता हो। लोग उन्हें खान सर के नाम से ही जानते हैं। मगर बहुत सारे लोगों को उनका पूरा नाम जानने की भी काफी जिज्ञासा रहती है। ऐसे ही एक व्यक्ती को भी जिज्ञासा हुई। खान सर किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां ऑडियंस में पहुंचे एक व्यक्ति ने उनसे उनका पूरा नाम पूछ लिया। स्टेज पर खड़े होकर खान सर ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

खान सर ने दिया ये जवाब

खान सर ने अपने मस्त अंदाज में कहा बिल्कुल आपको पूरा अधिकार है मेरा नाम जानने का।लेकिन हमने इतिहास से यह सीखा है कि इतिहास से कोई कुछ नहीं सीखता है। हम आपको एक उदाहरण से समझते हैं। जलियांवाला बाग हत्याकांड जब हुआ तो उन निर्दोषों की कोई गलती नहीं थी।’

उस व्यक्ती को जवाब देते हुए खान सर ने आगे कहा, हम आपको हिस्ट्री की ओर ले जाते हैं। आप बिजनेसमैन हैं, शायद इंट्रेस्ट न हो आपको। जलियांवाला बाग में जनरल ओ डायर ने जनरल आर डायर को गोली चलाने को कहा। उसने गोली चला दी। न जाति देखी गई, न मजहब देखा गया गोली मार दी गई। गोली मारने के 21 साल बाद, 1919 में घटना हुई, साल 1940 में उधम सिंह जब इंग्लैंड गए तो लंदन में उसके घर में घुसकर छाती पर गोली मारी थी।

जब जज पूछा कि नाम क्या है? उन्होंने कहा, राम मोहम्मद सिंह आजाद, राम मोहम्मद सिंह आजाद। समझ में आ गया, मेरा नाम क्या है? खान सर के इस जवाब से वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

क्या है खान सर का पुरा नाम

खान सर का असली नाम फैसल खान हैं। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। खान सर की यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से वे बच्चों को पढ़ाते हैं। उनके चैनल में 21.3 मिलियन से ज्यादा सब्क्राइबर है। वो यूट्यूब के माध्यम से लाखों बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। उनके हर वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं।