Ration Card : अब घर बैठे चुटकियों में बनाएं नया राशन कार्ड, जानिए- कैसे करें अप्‍लाई?

Ration Card : राशन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है और किसी से लोगों को राशन मिलता है। इसके अलावा राशन कार्ड नागरिकता और एड्रेस प्रूफ के लिए भी काम में आता है। आपको बता दे कि राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा चलाई जा रही उचित मूल्य की दुकानों पर राशन मिलता है। राशन कार्ड धारकों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे कि गेहूं, चीनी, चावल, केरोसीन आदि की खरीद पर डिस्काउंट मिलता है।

राशन कार्ड बनवाना वैसे तो एक मुश्किल काम है और इसके लिए आपको कई बार चक्कर भी काटने पड़ते हैं। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के युग में आप वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के तहत ऑनलाइन रश्म कार्ड बनवा सकते है। ये स्कीम 30 जून 2030 तक उपलब्ध है।

राशन कार्ड राशन लेने के अलावा नागरिकता और पहचान पत्र के तौर पर भी काम आता है। अगर आपको भी राशन कार्ड बनवाना है तो इन आसान स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कौन कर सकता है आवेदन

अगर आपने अब तक नेशनल आइडेंटिटी कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। जैसे कि एक कपल, जिसने एक राज्य में शादी की है तो वह उसी राज्य में राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। अगर आपको लगता है कि आप इसके लिए पात्र हैं तो आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • भारतीय नागरिक डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सप्लायज एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके बाद राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन करने हेतु NFSA 2013 आवेदन फॉर्म पर जाना होगा।
  • मांगी गई जानकारी सही से भरनी होगी। इसके बाद पहचान के दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट जमा कर सकते है। इसके अलावा एड्रेस के तौर पर आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, रेंट एग्रीमेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकम गारंटी, कास्ट सर्टिफिकेट जैसे कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो और खुद के सिग्नेचर से अटेस्टेड एक पोस्टकार्ड भी जमा करना होगा।
  • इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • अब आपके आवेदन को जांचने के बाद और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका राशन कार्ड घर पर आ जायेगा।