Train टिकट पर लिखे ‘WL’ ‘RQWL’ और ‘GNWL’ का क्या होता मतलब है? जान लीजिए बहुत काम आएगा…

Indian Railways: भारत में रेल यात्रा को सबसे आरामदायक यात्रा माना जाता है। यात्री रेल से यात्रा करने के लिए कई महीने पहले से टिकट बुक करना शुरू कर देते हैं। दरअसल, ट्रेन (Train ) में यात्रा करने वालों की भीड़ काफी ज्यादा हो रहती है। इसके चलते यात्रियों को पहले से टिकट लेना पड़ता है। इसके बाद भी कई बार यात्रियों का टिकट कंफर्म न होकर वेटिंग रह जाता है।

अब यहां समझने वाली बात यह है कि वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) भी कई प्रकार के होते हैं। यदि आप सभी वेटिंग टिकट को एक जैसे मानते हैं तो यह एक बड़ी भूल हो सकती है। वेटिंग टिकट पर GNWL, PQWL, RQWL, CKWL और RLWL लिखा होता है। आज हम आपको इस लेख में इस पर विस्तार से बताने जा रहे हैं।

GNWL :- इसका मतलब सामान्य प्रतीक्षा सूची है। जब कोई ट्रेन रूट के पहले स्टेशन से यात्रा करता है और उसका टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में टिकट सामान्य प्रतीक्षा सूची में चला जाता है। इस लिस्ट में टिकट के कन्फर्म होने की काफी संभावनाएं हैं।

PQWL :- इसका मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट है। जब आप किसी लंबी दूरी की ट्रेन के रूट में पड़ने वाले किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं और आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में आता है तो वह PQWL वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इसका टिकट तभी कंफर्म होता है जब उस क्षेत्र का कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी छोटे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करते हैं और आपका टिकट PQWL में है, तो आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब आपके क्षेत्र का कोई व्यक्ति अपना टिकट रद्द कर दे।

RQWL :- इसका मतलब रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट है और यह लास्ट वेटिंग लिस्ट होती है। यह प्रतीक्षा सूची तब बनाई जाती है जब किसी रूट का पूल्ड कोटा होता है। इसमें बहुत कम संभावना रहती है कि टिकट कंफर्म हो सके।

CKWL :- जब तत्काल टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो वह CKWL में चला जाता है। सामान्य रूप से बुक किए गए टिकटों की तुलना में तत्काल टिकट बुकिंग में टिकटों की संख्या बहुत कम होती है। ऐसे में अगर तत्काल वेटिंग टिकट में 10 वेटिंग लिस्ट टिकट तक कंफर्म होने की संभावना है।

RLWL :- इसका मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट है। जब कोई यात्री दो प्रमुख स्टेशनों के बीच किसी दूरस्थ स्टेशन का टिकट लेता है, तो दूरस्थ स्टेशन का मतलब उस स्टेशन से होता है, जिसमें कई ट्रेनें नहीं होती हैं। कैंसिलेशन की स्थिति में ऐसे यात्रियों को ही पहली सीट दी जाती है। ऐसे में टिकट के कन्फर्म होने की संभावना तभी बनती है, जब उस रिमोट लोकेशन का टिकट कैंसिल हो। RLWL में भी टिकट कन्फर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।