भारत गौरव ट्रेन के जरिए करें 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, सस्ते में IRCTC लाया टूर पैकेज……

Bharat Gaurav Tourist Train : अगर आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करना चाहते हैं या भारत घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की ओर से एक धार्मिक टूर पैकेज लाया गया है.

जिसके तहत आपको 8 ज्योतिर्लिंग और शिरडी की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी इस टूर पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार के कटिहार से होगी। इसमें आठ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा आपको शिरडी के साईं बाबा के दर्शन का भी मौका मिलने वाला है। यह पैकेज 13 दिन और 12 रातों का पैकेज है। इस दौरान खाना, पीना और रहना सब फ्री में दिया जाएगा। इसके लिए शुरू में ही एक किफायती किराया तय किया गया है।

यह यात्रा 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलेगी। इस पैकेज को दो श्रेणियों इकोनॉमी और स्टैंडर्ड में बांटा गया है। इस पैकेज में आपको एसी या नॉन-एसी कमरे में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना और रात भर रहने के लिए भोजन की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में आपको इकोनॉमी में यात्रा करने के लिए प 21,251 रुपये लगेंगे। वहीं स्टैंडर्ड में यात्रा के लिए 33,251 देना होगा।