TV देखते समय रूम की लाइट Off होनी चाहिए या On? जानें- किसमें होगा नुकसान!

Watch TV Light On or Off : आजकल टेक्नोलॉजी में विस्तार होने के बाद मार्केट में कई तरह के स्मार्ट टीवी आ चुके हैं और स्मार्ट टीवी आने के बाद उनकी डिस्प्ले में भी काफी तरह के बदलाव हुए हैं। आजकल बाजार में OLED डिस्प्ले वाले तो कई pOLED डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी भी आ चुके है।

बाजार में हर रेंज के टीवी मौजूद है और व्यक्ति चाहता है कि वह अच्छी डिस्पले क्वालिटी ही TV खरीदें ताकि उसे कोई भी प्रोग्राम या फिल्म देखने में बेहतर मजा आए। कई लोग टीवी देखते समय कमरे की लाइट ऑन रखते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो अंधेरे में टीवी देखना पसंद करते हैं। लेकिन दिमाग में कई बार ऐसा सवाल आता है कि TV देखते समय लाइट ऑन रखनी चाहिए या ऑफ (Watch TV Light On or Off)?

देखा जाए तो लाइट बंद करके टीवी देखना यानी अंधेरे में टीवी देखना बिलकुल सिनेमा हॉल जैसा दिखाई देता है और बिल्कुल वैसा ही अनुभव हमें होता है। आप जब भी थिएटर में फिल्म देखने जाते हैं तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि जब भी फिल्म शुरू होती है तो पूरी लाइट बंद कर दी जाती हैं। इस दौरान दर्शकों का ध्यान सिर्फ फिल्म देखने पर ही होता है और उनका ध्यान भटकता नहीं है। अंधेरे में टीवी देखने से पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी दिखाई देती है।

ज्यादा लाइट में TV देखा तो क्या होगा?

लोग अंधेरे में टीवी इसलिए भी देखते हैं ताकि कमरे की रोशनी टीवी पर ना पड़े और अच्छी क्वालिटी में हम TV देख सकें। वहीं अगर हम कमरे की लाइट पूरी तरह से चालू रखते हैं तो TV पर लाइट का रिफ्लेक्शन पड़ता है जिससे हमें कुछ साफ दिखाई नहीं देता है। टेलीविजन में एक रिफ्लेक्टिव पैनल है, तो स्क्रीन पर लाइट ज़्यादा पड़ती है, और इससे टीवी पर कुछ भी देखने में परेशानी होती है।

वहीं अगर आप पूरे अंधेरे में टीवी देखते हैं तो अँधेरे वातावरण को एडजस्ट करने के लिए आपकी आँखों की पुतलियाँ पूरी फैल जाएंगी। पूरी तरह से अंधेरे में टीवी देखने पर आपकी आंखों पर दबाव पड़ता है और यह समझना मुश्किल हो जाता है कि अंधेरा ज्यादा है या लाइट आंखों पर ज्यादा आ रही है।

इसलिए टीवी देखने वालों को हमेशा एक ही सलाह दी जाती है कि टीवी देखते समय ना तो कमरे में ज्यादा अंधेरा रखें और ना ज्यादा रोशनी रखें। कमरे में हल्की रोशनी रखते हुए आपको टीवी देखनी चाहिए ताकि आंखों पर ज्यादा दबाव न पड़े।