VB-G-RAM- G Bill 2025

VB-G-RAM-G Bill 2025 राज्यसभा से भी पास, सांसदों ने रात भर दिया संसद में धरना

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानि VB-G-RAM G बिल 2025 राज्यसभा से भी पास हो गया. यह बिल राज्यसभा से गुरुवार आधी रात में पास हुआ. इससे पहले लोकसभा में गुरुवार दिन में इस विधेयक को मंजूरी दी थी. अब इस बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. ये बिल मनरेगा की जगह ले रहा है.

VB-G-RAM-G Bill 2025: संसद में रात भर धरना

इस बिल के दोनो सदनों से पास होने के से विपक्षी सांसदों का गुस्सा फूट पड़ा. विपक्षी सांसदों ने रात भर इस विधेयक के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया. इस विधेयक के खिलाफ आधी रात में संसद में सांसद विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए. राज्यसभा में पारित होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया और बिल को सेलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग की. सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

VB-G-RAM-G Bill 2025: राज्यसभा से पास

गुरुवार को राज्यसभा में इस बिल पर आधी रात तक चर्चा हुई. इसके बाद शुक्रवार को वीबी जी राम जी बिल राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर 14 घंटे चर्चा हुई थी. चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी सदस्यों के सवाल का जवाब दिया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बिल गरीबों के लिए बेहद कल्याणकारी है. शिवराज ने कांग्रेस पर महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान करने का आरोप लगाया.

VB-G-RAM-G Bill 2025: गरीबों के साथ अन्याय

सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने इस बिल को लेकर बीजेपी सरकार पर जबरदस्त वार किए. खड़गे ने कहा कि एक वक्त आएगा जब यह कानून वापस लिया जाएगा. उन्होंने पूछा कि आप क्या चाहते हैं कि लोग प्रदर्शन करें तब आप कानून वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे.

वहीं कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने बिल पर हो रही बहस के दौरान कहा कि जिस दिन सत्ता में वापस आएगें, गांधी जी का नाम वापस आएगा और मनरेगा को मूल रुप से बहाल किया जाएगा, ये हमारा वादा है. हम गोडसे जैसी प्रवृति को खत्म करेंगे और गांधी जी का नाम वापस लाएगें.

VB-G-RAM-G Bill 2025: TMC का जमकर विरोध

इस बिल के राज्यसभा में पास होने से पहले टीएमसी के सांसद सागरिका घोष ने कहा कि हम 12 घंटे के लिए धरना दे रहे हैं क्योंकि जनता विरोधी मोदी सरकार ने NREGA को खत्म कर दिया है. महात्मा गांधी और रवींद्रमाथ टैगोर के साथ इन लोगों ने देश की जनता का भी अपमान किया है. NREGA देश के गरीब लोगों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम था और अब इसे खत्म कर दिया गया है.

VB-G-RAM-G Bill 2025: मनरेगा से क्या बदलेगा?

मनरेगा का नाम बदलकर अब VB-G-RAM-G बिल 2025 रख दिया गया है. इस बिल के आने से ग्रामीण परिवारों को सलाना 125 दिन के मजदूरी की गारंटी मिलेगी जो पहले 100 दिन था. अब राज्य सरकार वित्तीय वर्ष में कुल 60 दिनों की अवधि पहले से अधिसूचित करेगी जिसमें बुवाई और कटाई के पीक कृषि के पीक कृषि मौसम को कवर करेगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच फंड शेयरिंग पैटर्न 60:40 होगा. जबकि उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालयी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 90:10 होगा.

ये भी पढ़ें: VB-G-Ram-G Bill 2025: जबरदस्त हंगामे के बीच पास हुआ बिल, सदन में फंटी विधेयक की कॉपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now