खुशखबरी! Bihar से Ranchi के बीच चलेंगी Vande Bharat Express, जल्दी से जानिए रूट और किराया..

Vande Bharat Express : बिहार की राजधानी पटना से रांची का सफर अब मात्र सिर्फ 07 घंटे में ही पूरा हो जाएगा. क्याेंकि रेल मंत्रालय बिहारवासियों को 25 अप्रैल से पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देने जा रहा है. पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का परिचालन शुरू भी होने वाला है. रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी भी कर ली है. यह ट्रेन सप्ताह में कुल 06 दिन चलेगी. इस ट्रेन को कोडरमा से टाटीसिल्वे के बीच नई रेल लाइन से परिचालित भी किया जाएगा. इससे पटना और हटिया के बीच लगभग 70 Km की दूरी कम हो जाएगी.

ये होगी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग : सूत्रों के मुताबिक वंदे ट्रेन (Vande Bharat Express) सुबह 06:45 बजे पटना से खुलेगी और दोपहर 01:45 बजे हटिया पहुंचेगी. फिर वहां से 2:30 बजे चलकर रात 09:30 बजे पटना में पहुंचेगी. हालांकि अभी तक टाइमिंग कन्फर्म नहीं हुई है, इसी कारण टिकट भी नहीं मिल रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि रांची-पटना के बीच वंदे भारत चलाने पर लगभग सहमति भी बन गई है. इस ट्रेन का मेंटनेंस हटिया यार्ड में भी होगा. जबकि इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस रांची में ही होगा. वहीं, इसका सेकेंडरी मेंटनेंस पटना में भी किया जाएगा.

रांची के लिए होगी 5वीं ट्रेन : पटना से रांची के लिए अभी कुल 04 ट्रेनें हैं, जिसमें हटिया-पूर्णिया कोर्ट ट्रेन, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हटिया-इस्लामपुर और हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी शामिल है. पटना से रांची के लिए अब 5वीं ट्रेन वंदे भारत होगी. रांची से पटना के बीच वंदे भारत चलाने की तैयारी को लेकर दक्षिण के पूर्व रेलवे के अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस ट्रेन को रांची से पटना के बीच नए रूट पर भी चलाया जाएगा. आपको बता दें कि नवनिर्मित रेल लाइन पर दौड़ने वाली वंदे भारत पहली ट्रेन होगी, इसी कारण अन्य किसी ट्रेन को अभी हरी झंडी तक नहीं दी गई है.