Unnao rape case

Unnao Rape Case : कुलदीप सेंगर की जमानत पर SC की रोक, उन्नाव रेप केस पर 2 हफ्ते में मांगा जवाब

Unnao Rape Case : कुलदीप सेंगर की जमानत पर SC की रोक, उन्नाव रेप केस पर 2 हफ्ते में मांगा जवाब: उन्नाव रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. रेपिस्ट पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट में नोटिस जारी करते हुए 2 सप्ताह में जवाब मांगा. इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 4 हफ्तों के बाद होगी. बता दें कि सेंगर को दिल्ली हाइकोर्ट से 23 दिसंबर को जमानत मिली थी.

Unnao Rape Case: CBI ने दी थी याचिका

उन्नाव रेप केस मामले में जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन पहले याचिका दायर की थी. सोमवार को चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस जॉर्ज मसीह के बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. बेंच ने कुल 40 मिनट तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाई.

बेंच ने कहा कि अदालत को लगता है कि अहम सवालों पर विस्तार से विचार जरुरी है. आमतौर पर कोर्ट का सिद्धांत है कि किसी दोषी या विचाराधीन कैदी को रिहा कर दिया गया हो तो बिना सुने ऐसे आदेशों पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. लेकिन इस मामले में परिस्थितियां अलग हैं.

Unnao Rape Case: जमानत का लगातार हो रहा विरोध

कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये बेहद भयावह मामला है. धारा-376 और पॉक्सो के तहत आरो तय किए गए हैं, और ऐसे मामलों में न्यूमनत सजा 20 साल के कैद की होती है. सुनवाई से पहले लगातार पीड़िता के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरा देश पीड़िता के साथ खड़ा है और मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. पूरा देश इस अत्याचार के खिलाफ है.

पीड़िता के वकील महमूद प्राचा ने कहा कि मैं पीड़ितों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हमें एक छोटी राहत जरुर मिली है. इसे जीत नहीं कहा जाना चाहिए. लेकिन हमें थोड़ा सांस लेने का वक्त मिल गया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हमसे बिल्कुल भी सलाह नहीं ली . पीड़िता के पक्ष में इतने सबूत हैं कि कोई भी अदालत उसके समर्थन में फैसला सुना सकती है.

Unnao Rape Case: जानें केस से जुड़े मुख्य टाइमलाइन

4 जून, 2017: विक्टिम कुलदीप सेंगर के घर काम मांगने गई थी जहां उसके साथ रेप किया गया.

12 अप्रैल 2018: सीबीआई को सौंपा गया केस और कुलदीप सेंगर को रेप का आरोपी बनाया गया.

13 अप्रैल 2018: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर को अरेस्ट किया.

16 दिसंबर 2019: कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को अपहरण और रेप केस में दोषी ठहराया

23 दिसंबर 2025: हाइकोर्ट ने सजा समाप्त कर जमानत दी.

ये भी पढ़ें: Aravali hills dispute: अरावली पहाड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, क्या खत्म हो पाएगा विवाद?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now