बेगूसराय के बेरोजगार युवकों को मिलेगी नौकरी, 26 को यहाँ लगेगा जॉब कैंप, जानें -…

न्यूज़ डेस्क: बेगूसराय के युवाओं के लिए काम की खबर है जिला नियोजनालय में 250 सीटों पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब कैंप में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट पास युवा हिस्सा ले सकेंगे। इस कैंप में वेलस्पन इंडिया लिमिटेड कंपनी आएगी। बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस जॉब कैंप में कंपनी योग्य युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी देगी।

इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। दरअसल, नियमों के मुताबिक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। 26 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला योजना कार्यालय बेगूसराय में रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। आवेदक समय से पहुंचकर इसमें भाग ले सकते हैं। जिला योजना पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने दस्तावेजों से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आवेदकों को बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।

बेगूसराय जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैंप में 18 से 35 साल के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 9150 रुपये से 11982 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। इतना ही नहीं ओवरटाइम पीएफ और बस सर्विस भी मुहैया कराई जाएगी।