Twitter के पूर्व CEO ने कहा PM Modi के दवाब में काम करता है ट्विटर, Elon Musk ने किया ख़ारिज

अपने अमेरिका यात्रा के पहले दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) से न्यूयॉर्क (New York) में मुलाकात किया। प्रधानमंत्री का यह विदेश दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एलन मस्क (Elon Musk) प्रधानमंत्री (Prime Minister) से मुलाकात के बाद भारतीय पत्रकारों से बात कर रहे थे।

पत्रकारों ने जब डॉक जर्सी (Dock Jorsey) के आरोपों को लेकर जब एलन मस्क (Elon Musk) से सवाल किया, तब जवाब देते हुए मस्क ने कहा Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) को स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं है।

PM Narendra Modi से मुलाकात के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने प्रधानमंत्री की खूब तारीफ भी की। मस्क ने कहा वे मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। और अगले साल भारत आने को लेकर भी अपनी प्लानिंग बताई।

उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे अमेरिका (America) के नियम पूरी दुनिया में लागू नहीं कर सकते। उनकी मजबूरी है कि वह स्थानीय सरकारों द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें। उन्होंने आगे कहा ट्विटर (Twitter) के लिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि वह जिस भी देश में रहे वहां के कानून के दायरे में रहकर कार्य करें।

मस्क ने आगे कहा कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पूरी ख्याल रखेंगे लेकिन कानून के दायरे के तहत। कानून से ऊपर हम कुछ नहीं कर सकते।

आपको बताते चलें ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने भारत सरकार पर ट्विटर पर दबाव डालने के आरोप लगाए थे। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा था भारत सरकार ने किसान आंदोलन के समय किसान आंदोलन कवर कर रहे टि्वटर हैंडल और इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे ट्विटर हैंडल (Twitter handle) को भी बंद करने के लिए दबाव बनाया था।

मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मस्क (Musk) ने कहा की टेस्ला (Tesla) अब भारत में निवेश करेगी।