Train Tickets : लंबी लाइन का झंझट खत्म! अब चुटकियों में मिल जाएगा टिकट, शुरू हुई रेलवे की नई सर्व‍िस..

Train Tickets : भारतीय रेलवे से सफर करने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में लगकर टिकट लेना पड़ता है। यदि आपको स्टेशन से टिकट लेना है तो लंबी लाइन में लगना पड़ेगा। लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल रेलवे ने अपने यात्रियों को टिकट के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंड‍िंग मशीन (ATVM) किस सुविधा दी है। इस नई सुविधा के तहत यात्री डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।

ड‍िज‍िटल पेमेंट करने की यात्रियों से अपील : ATVM के इस्तेमाल से यात्री बिना लाइन में लगे स्टेशन से टिकट ले सकेंगे। इसके लिए उनको डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। एटीवीएम से टिकट लेने पर वहां यूपीआई और क्यूआर कोड स्केनर की उत्तम व्यवस्था रहेगी। वहीं यात्री एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील है कि अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें। इससे यात्रियों को लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा।

एटीवीएम की सुविधा उन स्टेशनों पर दी जाएगी जहां यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है। इन स्टेशनों से रेलवे को यात्रियों की ओर से लाइन में लग कर टिकट लेने के चलते शिकायतें मिलती रहती थी। लाइन लंबी रहने की वजह से यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाने का मामला भी प्रकाश में आते रहते हैं।

इस प्रकार काम करेगा यह मशीन : ऑटोमेटिक टिकट वेंड‍िंग मशीन के तहत यात्री को अपने पेटीएम, फोन पे, और गूगल पे के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करना होगा। क्यूआर कोड यात्रियों को मशीन पर नजर आता रहेगा, जिसे स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे। भुगतान के बाद यात्रियों को अपने गंतव्य तक का टिकट दे दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा की गई है।

Exit mobile version