Tony Kakkar ने गुपचुप तरीके से की शादी! बिग बॉस की कंटेस्टेंट है नेहा कक्कड़ की भाभी, देखिए -खूबसूरत तस्वीरें..

Tony Kakkar : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इस पर कमेंट भी करने लगे हैं। जिससे शादी की बात चल रही है वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस फेम जैस्मीन भसीन हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोनी कक्कड़ जैस्मिन भसीन की मांग में सिंदूर भर रहे हैं। लेकिन रुकिए, कहानी कुछ और है। आइए जानते हैं विस्तार से।

इंटरनेट पर ये बात फैल गई कि टोनी कक्कड़ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह सब टोनी के एक नए गाने के लिए किया गया था। जिसके लिए जैस्मिन और टोनी दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। गाने में बिग बॉस ब्यूटी ने गोल्डन और पिंक लहंगा पहना है जबकि टोनी अपने एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड को-ऑर्डर सेट में हैंडसम लग रहे हैं। टोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- शादी कर ली…

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो का पहला पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘इस साल का वेडिंग एंथम आ गया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल पेश करते हैं टोनी कक्कड़ की शादी करोगी?’ इस पर टोनी कक्कर के फैंस कॉमेंट्स का बरसात कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिलहाल यही सब चल रहा है।