Ration Card : फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, सरकार के इस फैसले से झूम उठे लाभार्थी..

डेस्क : राशन कार्ड को लेकर बीते दिनों कई अफवाहें लोगों में घूमती रही। अफवाह यह थी कि राशन कार्ड सरेंडर करना पड़ेगा। इसके साथ ही यह भी खबर थी कि सरकार अब वसूली कर लेगी। ऐसे खबरों से लोग काफी भ्रमित हो गए थे। जिससे लोग सरेंडर करने राशन कार्ड को लंबे-लंबे कतार में लगकर अपने डीलरों के वहां पहुंच गए। यह अफवाह उत्तर प्रदेश में फैली थी। वहीं अब इसको लेकर सरकार ने एक बड़ा बयान जनता के सामने रखा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इन सभी अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहां की राशन कार्ड के लाभुकों में अफवाह फैल गई है कि राशन कार्ड सरेंडर करना होगा। जिसके लिए लोग लाइन में लग गए हैं। सरकार ने राशन कार्ड को सरेंडर या रद्द करने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है।

प्रदेश के खाद्य आयुक्त ने कहा कि सरकार ने ऐसी कोई आदेश जारी नहीं की है। ऐसे में इस तरह का आदेश जिसने भी दिया इसका पता लगाया जाएगा। और उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। बता दें कि सरकार के इस बयान के बाद राशन कार्ड धारकों की जान में जान आ गई है। लोग अब अफवाह से बाहर उबर पाए हैं।

खाद आयुक्त ने कहा कि राशन कार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है। सरकार की ओर से यह प्रक्रिया हमेशा से ही समय-समय पर किया जाता रहा है। राशन कार्ड सेरेंडर और पात्रता की नई शर्तो से जुड़ी अफवाह है मीडिया में काफी प्रचार प्रसार हो रही है। इस स्थिति में लोगों को ऐसी खबरों से बचने की आवश्यकता है।