अगस्त में इतने दिनों बैंक में होगी छुट्टी, पढ़ लीजिये ताकि बैंक जाकर लौटना ना पड़े

डेस्क : कोरोना काल मे लोगों के बीच ऑनलाइन बैकिंग और तमाम तरह के मोबाइल एप को लेकर जबरदस्त बढोतरी का ग्राफ देखा गया , हलांकि इन सभी उपक्रमों के उपयोग बीते कई साल से लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इसके बावजूद भी बैंकों में जाकर बैकिंग का काम निपटाने का महत्व कम नहीं हुआ है। खासकर जब त्योहार का सीजन हो तो बैंकों में लोगों का आना जाना और लेनदेन बढ़ जाता है। अमूमन बैंकों में महीने भर में अधिकतम सात छुट्टियां होती हैं। लेकिन इस साल 2020 में अगस्त में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि कई दिन लगातार बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है।

पढ़ लीजिये कब है लगातार तीन दिन है छुट्टी मिली जानकारी के अनुसार बैंक के कैलेंडर में 31 जुलाई को ईद की छुट्टी है, लेकिन यह एक अगस्त को शिफ्ट हो सकता है। ऐसे में एक अगस्त, दो अगस्त और तीन अगस्त को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। चार, पांच, छह और सात अगस्त को बैंक खुले रहेंगे। आठ अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार और नौ अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे। 10 अगस्त को बैंक खुलेगा। फिर 11 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। 12, 13, 14 अगस्त को बैंक खुले रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्त को रविवार है। 17 से 21 अगस्त तक बैंक खुले रहेंगे।

इनदिनों में भी छुट्टियां फिर 22 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने की वजह से दो दिन बैंक बंद रहेंगे। 24 अगस्त से 29 अगस्त तक बैंक खुले रहेंगे। 30 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 31 अगस्त को बैंक खुलेगा। कुल मिलाकर करीब 11 दिन बैंक अगस्त में बंद रहेंगे।