केंद्रीय जल आयोग ने बूढ़ी गंडक नदी को लेकर जारी किया हाई अलर्ट, 1987 का मंजर आया सामने, बसही के लोग सहमे

चेरियाबरियारपुर : गुरुवार को केंद्रीय जल आयोग के द्वारा जारी बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बूढ़ी गंडक नदी 1987 के जलस्तर को छू चुका है। जिला प्रसासन बेगूसराय के द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। डीएम ने बांध पर 24 घण्टे पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। लगातार आधिकारिक दौरा जारी है।

शुक्रवार के ताजा हालात के मुताबिक फ्लड फ़ायटिंग जारी है। रोजाना बुढी गंडक में लगातार जलस्तर में वृद्धि से धारा उफान पर है जो कभी भी अपना दिशा बदल सकती है जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं। चारो तरफ अफरा-तफरी का महौल बना है। नदी के बाएं तटबंध में कई स्थानों पर खतरा बना हुआ है। चेरिया बरियायपुर प्रखण्ड के रामपुर छर्रापट्टी गांव में तटबंध से रिसाव देख प्रशासन को सूचना देते हुए पूरा गांव तटबंध पर उमड़ पड़ा और देखते ही देखते प्रशासन के सहयोग से गांव वाले रिसाव पर देर रात तक काबु में करने में कामयाब हो गए। जबकि बसही गांव मे कटाव स्थल से कुछ दूर हटकर एक अन्य स्थान रिसाव देख सहम गए।

अफवाह से फैली दहशत गुरुवार को दो बाइक पर युवकों के द्वारा अफवाह फैला दिया गया कि तटबंध टुट गया खबर फैलते ही सहमे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। जानकारी अनुसार बसही पंचायत के वार्ड संख्या – 06, 07, 09 एवं 10 मे रहने वाले लगभग आधे लोग गांव छोड़कर पलायन करने में जुटे हुए हैं। लोग अपने समानों को बांधकर फाइटर ठेला, पिकअप वैन आदि पर लादने में अहले सुबह से भीड़े दिखें। फलतः लोगों मे बैचेनी बढ़ गई है। पंचायत के सरपंच अमर कुमार सुमन, मुखिया गंगासागर राम, जिप सदस्य अशोक साहनी सहित अन्य बताते हैं कि लोग भयभीत हैं कहीं 2007 की घटना दोबारा नहीं घट जाए।

इसलिए ग्रामीण अपने कीमती समान, मवेशी, छोटे बच्चे व बुजुर्ग लोग को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिये हैं जबकि ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार पैनिक नहीं होने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास जारी है कुछ घटित नहीं होगा लेकिन बाढ़ की त्रासदी झेल चुके लोग इस कदर डरे हुए हैं कि लगातार एक-एक कर गांव छोड़कर जा रहे हैं। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी तटबंध पर पहुंच जायजा लेते हुए लोगों को समझाते दिखें। जिला प्रशासन ने भी अभी तक हालात काबू में होने का दावा किया है।