VB-G-RAM-G-Bill : लोकसभा में मंगलवार को विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन(ग्रामीण) यानि ‘VB-जी राम जी बिल 2025’ पेश किया गया. इस बिल के पेश होने के बाद संसद में जोरदार हंगामा शुरु हो गया. पूरे विपक्ष ने जमकर इस विरोध करना शुरु कर दिया है. VB-जी राम जी बिल अगर पास हो जाता है तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को रिप्लेस करेगा. नए बिल में कहा गया है कि इसका उद्देश्य विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन के अनुरुप ग्रामीण विकास के लिए एक अहम कदम है.
VB-G-RAM-G-Bill: नए बिल में क्या बदल जाएगा
- -काम की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया जाएगा
- – पहले इसका सारा खर्चा केंद्र उठाता था लेकिन अब राज्यों को 10-40 प्रतिशत तक का खर्च उठाना होगा.
- -बोवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक रोजगार नहीं मिलेगा ताकि मजदूर उपलब्ध रहें.
VB-G-RAM-G-Bill का कांग्रेस कर रही जमकर विरोध
इस बिल को पेश करने के साथ ही संसद में जमकर इसका विरोध शुरु हो गया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. हर योजन का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है. उन्होंने कहा कि बिना चर्चा के बिना सलाह लिए इस विधेयक को पास ना करें. इसे वापस लें. नया विधेयक पेश करें. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं हैं लेकिन मेरे परिवार के जैसे हैं. पूरे देश की यही भावना है. इस बिल को स्थायी समिति के पास भेजा जाए. कोई भी विधेयक किसी की निजी महत्वाकांक्षा, सनक और पूर्वाग्रहों के आधार पर पेश नहीं होना चाहिए.
शशि थरुर ने भी किया विरोध
कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी इस बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम बदलना सही नहीं है. महात्मा गांधी का नाम राज्य का पॉलिटिकल विजन नहीं बल्कि सामाजिक विकास था. उनका नाम हटाना गलता है. आगे सांसद ने कहा कि मैं बचपन में एक गाना गाता था, देखो ओ दीवानों तुम ये काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी विपक्ष इस बिल के पेश होने के बाद प्रदर्शन कर रहा है. सपा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गांधी जी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.
एनडीए कर रही VB-G-RAM-G-Bill का समर्थन
शिवराज चौहान ने कहा कि ये बिल राम राज्य की स्थापना के अनुरुप है. चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं. गांधीजी का संकल्प था कि जो सबसे नीचे हैं उनका कल्याण सबसे पहले किया जाए. भाजपा सांसद दिनेश शर्मा का कहना है कि विपक्ष को असली समस्या योजना में आए राम शब्द से है, ना कि इसके उद्देश्य से. शर्मा ने कहा कि सरकार का मकसद ग्रामीण रोजगार को मजबूत करना और योजनाओं को नई जरुरत के हिसाब से बेहतर बनाना है और विपक्ष बिना वजह विवाद खड़ा कर रहा है.

