Friday, July 26, 2024
India

Video Viral : स्कूल में शिक्षिका ने कहा- “विद्या की देवी मां सरस्वती नहीं है, फिर आगे जो हुआ..

राजस्थान में एक गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण और विद्यालय की एक शिक्षिका के बीच बड़ी बहस छिड़ गई। आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर लगाई गई फोटो में मां सरस्वती की तस्वीर नहीं थी। इस पर स्कूल के कुछ शिक्षकों और ग्रामीणों ने एतराज जताया।

मां सरवस्ती नहीं हैं विद्या की देवी

हालांकि उस अध्यापिका ने किसी की भी बात नहीं सुनी। जब इस मामले की जानकारी वहां के ग्रामीणों को लगी तो वह स्कूल में इकट्ठा हो गए। ग्रामीण लोगों ने मां सरस्वती की तस्वीर स्टेज पर रखने की बात उस अध्यापिका से कहीं। मगर उस अध्यापिका ने यह कह कर उनकी बात टाल दी की विद्या की देवी मां सरस्वती नहीं बल्कि सावित्री बाई फुले है। इस वजह से उनकी तस्वीर को वहां रखा गया है। बहुत देर तक यह कहा सुनी चली। इसके बाद गांव के सरपंच और भाजपा के उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया।

मामले की होगी जांच

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने बात करते हुए कहा। इस पूरे मामले की जानकारी शुक्रवार को मिली है। कमेटी बिठाकर मामले की जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।