Indian Railway : Train में सीनियर सिटीजंस का कोटा खत्म, अब इन कैटागोरी को मिलेगी छूट..

डेस्क : भारतीय रेलवे कई अहम फैसला लेने जा रही है। अब बुजुर्गों को मिलने वाली टिकट में छूट नहीं दिया जाएगा। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोरोना के कारण रोकी गई रियायतों को अभी जारी रखा जाएगा। सनीयर सिटीजन के लिए यह खबर जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

दरअसल, 60 साल से ज्यादा आयु के पुरुषों और 58 साल से ज्यादा की महिलाओं को ट्रेन के किराए में 50 फीसदी रियायत दी जाती थी। अब इस छूट को हटा दिया गया है। वहीं दिव्यांगों, छात्रों इनके लिए छूट जारी रहेंगी। रेलवे के अनुसार अब सिर्फ 11 कैटेगरी के दिव्यांगजनों, मरीजों और छात्रों को ही छूट मिलेगी। अन्य वर्ग के लोग भी रेल टिकट पर रियायत बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

परंतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें अभी राहत देने से साफ मना कर दिया है। बता दे कि कलाकारों और फिल्म से जुड़े तकनीशियनों को 50-75 फीसदी की छूट दी जाती थी। वहीं राज्य या राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों को भी 50 से 75 फीसदी की छूट दी जाती थी। इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मीडिया संबंधित कार्य हेतु यात्रा करने पर किराये में 50 फीसदी की छूट मिलती थी। यह जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की जा रही है।