आ गई इंडिया की सबसे सस्ती धांसू Electric Bike, महज 15 पैसे में होगा 1 KM का सफर, मार्केट में मची लूट..

डेस्क : देश में लगातर बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम आदमी को मजबूर कर दिया है, साथ ही सरकार भी पेट्रोल की निर्भरता को पूरी तरह ही खत्म करना चाहती है। इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में मार्केट में एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॅान्च हुई है।

जो लॅान्चिंग के बाद ही युवाओं की पहली पसंद बन गई है। आपको बता दें कि इस बाइक का माइलेज 15 पैसे प्रति किमी है, हम बात कर रहे है, Revolt 400 बाइक की जो इस समय युवाओं की पहली पसंद बनी है। गूगल पर भी इस बाइक को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इस Electric Bike में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। एक किलोवाट की बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली का खर्च आता है।

एक यूनिट की कीमत 7 रुपये है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 23 रुपये का खर्च आएगा। मतलब इस बाइक का खर्च प्रति किलोमीटर करीब 15 पैसे होगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किमी तक का रेंज मिलता है. यानी एक बार फुल चार्ज करने पर बिना रुके 156 KM तक का सफर तय करती है. वहीं, अगर रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं।