Online Shopping : शख्स ने 2019 में सामान किया था ऑर्डर- आज 4 साल बाद हुई डिलिवरी….

जैसे-जैसे डिजिटल वर्ल्ड (Digital world) अपना पांव पसार रहा है वैसे वैसे लोग इसको उपयोग में ज्यादा ला रहे हैं। यही कारण है कि बड़े से बड़े चीज से लेकर छोटी से छोटी चीजें लोग अब ऑनलाइन ऑर्डर (online order) करना पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि अब तो खाने-पीने और किराने का सामान भी लोग ऑनलाइन (online) ही मंगा ले रहे हैं। इसके फायदा भी हैं, कुछ कैशबैक (Cashback) मिल जाता है, सामान भी आपको घर तक पहुंचा देगा।

लेकिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने 2019 में एक समान ऑनलाइन ऑर्डर (online order) किया था और उसका सामान 2023 में पहुंचा है मतलब 4 साल में उसका सामान उसको मिला है। भले ही अली एक्सप्रेस (Ali Express) भारत में काम नहीं कर रहा है लेकिन एक समय में भारत में टेक्नोलॉजी जानने मानने वाले लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कूरियर कंपनी हुआ करती थी। बहुत सारे ऐसे टेक्नोलॉजी के सामान जो देश में नहीं मिलते थे, उस पर आसानी से उपलब्ध रहता था।

दिल्ली के एक आदमी ने कोरोना से पहले 2019 में एक सामान इस वेबसाइट से आर्डर किया था। और वह सामान 2023 में जाकर उस व्यक्ति को प्राप्त हुआ है। दरअसल, दिल्ली के रहने वाले नितिन अग्रवाल नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक अजीबोगरीब मामला शेयर किया। उन्होंने लिखा 2019 में मैंने एक सामान ऑर्डर किया था जो मुझे कुछ दिन पहले मिला है।

मुझे यह विश्वास नहीं था कि वह सामान अब मुझे मिलेगा या डिलीवर्ड होगा। अली एक्सप्रेस (Ali Express), अली बाबा ग्रुप (Ali Baba Group) की कंपनी थी और 2020 में भारत सरकार ने अली एक्सप्रेस के साथ-साथ 58 दूसरी कंपनियों को भी भारत में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया था।