Goa Night Club Fire

Goa Night Club Fire: लूथरा बद्रर्स को लाया गया दिल्ली, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Goa Night Club Fire : गोवा के नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लेन अग्रिनकांड मामले के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाइलैंड से दिल्ली ले आया गया है. भारतीय सुरक्षा अधिकारी इन दोनों भाइयों के साथ मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही गोवा पुलिस की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट मं ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा. थाइलैंड पुलिस ने इन्हें 11 दिसंबर को ही हिरासत में ले लिया था.

Goa nightclub fire मामले में गोवा पुलिस करेगी पूछताछ

सौरभ और गौरव लूथरा से गोवा पुलिस उन अग्निकांड को लेकर पूछताछ करेगी. लूथरा ब्रदर्स की भारत वापस के बाद अब गोवा पुलिस उनसे गैर-इरादतन हत्या समेत कई और कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार आग लगने के कारण, सुरक्षा के इंतजाम, क्लब के संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियों को लेकर भी अहम पूछताछ की जाएगी.

पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस घटना की वजह बनी? इस मामले में नाइट क्लब के तीसरे पार्टनर से भी पूछताछ की जा रही है. अजय गुप्ता को पिछले सप्ताह दिल्ली से हिरासत में लाया जा चुका है.

लूथरा बद्रर्स ने कहा-बेकसूर हैं हम

सौरभ और गौरव लूथरा बिर्च क्लब के मालिक हैं. दोनों भाइयों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी कानून से बचने की कोशिश नहीं की और उनका विदेश जाने का फैसला पहले से तय था. लूथरा बद्रर्स का आरोप है कि इस दुखद हादसे के बाद उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है और उन्हें एक बड़े हादसे का खलनायक बनाकर पेश किया जा रहा है.

Goa nightclub fire: कब हुआ था हादसा

गोवा के बिर्च नाइट क्लब में बीते 6 दिसंबर को आग लगी थी. क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर क्लब के स्टाफ मेंबर्स ही थे. घटना के बाद दोनों भाई थाइलैंड भाग गए थे. इसके बाद उन्हें थाइलैंड से पकड़ा गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now