जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी…देखें- गलवान में शहीद रणबांकुरों की लिस्ट

डेस्क : भारत और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प में भारत के एक अफसर और दो सैनिक शहीद हुए हैं. इनमें 16 बिहार रेजिमेंट के जांबाज अफसर कर्नल बी संतोष बाबू भी शामिल हैं. बी संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट में 2 दिसंबर 2019 से पोस्टेड थे. अब उन 20 सैनिकों के नाम जारी हो गए हैं अब इस हिंसा के बाद चीन से कैसे निपटना है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी राजनीतिक पार्टियां के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

PM ने कहा- वीर जवानों पर गर्व, वो मारते-मारते शहीद हुए : पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा से ठीक पहले अपने संबोधन में साफ किया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने वाला है. पीएम ने कहा कि हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है. सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए पहले बताया कि एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं.

  1. कर्नल बी. संतोष बाबू – हैदराबाद
  2. नायब सूबेदार नंदूराम – मयूरभंज
  3. नायब सूबेदार मनदीप सिंह – पटियाला
  4. नायब सूबेदार सतनाम सिंह – गुरदासपुर
  5. हवलदार के. पालानी – मदुरै, तमिलनाडु
  6. हवलदार सुनील कुमार- पटना, बिहार
  7. हवलदार बिपुल रॉय – मेरठ, उत्तरप्रदेश
  8. दीपक कुमार – रीवा, मध्यप्रदेश
  9. सिपाही राजेश ओरांग – बीरभूम, पश्चिम बंगाल
  10. सिपाही कुंदन कुमार ओझा – साहिबगंज, झारखंड
  11. सिपाही गणेश राम – कांकेर, छत्तीसगढ़
  12. सिपाही चंद्रकांता प्रधान – कंधमाल, ओडिशा
  13. सिपाही अंकुश – हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
  14. सिपाही गुरविंदर सिंह – संगरूर, पंजाब
  15. सिपाही गुरतेज सिंह – मनसा, पंजाब
  16. सिपाही चंदन कुमार – भोजपुर, बिहार
  17. सिपाही कुंदन कुमार – सहरसा, बिहार
  18. सिपाही अमन कुमार – समस्तीपुर, बिहार
  19. सिपाही जयकिशोर सिंह – वैशाली, बिहार
  20. सिपाही गणेश हंसदा – पूर्वी सिंहभूम, झारखंड

इस हिंसक झड़प के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है और इसी को मद्देनजर रखते हुए 19 जून को शाम 5:00 बजे यह बैठक बुलाई गई है,इस बैठक में भारत चीन के बीच सीमा विवाद पर भी चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को एक ट्वीट जारी किया गया इसमें लिखा गया है कि,”भारत चीन सीमा क्षेत्रों में स्थित पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे।”