Onion Export Ban : मोदी सरकार का बड़ा फैसला- हटा दिया एक्सपोर्ट पर बैन…किसानों में दौड़ी खुशी की लहर….

Onion Exports Ban Remove : केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए प्याज की कीमत को काम किया था. जिसकी वजह से आम लोगों को भी इसकी राहत मिली, लेकिन अब किसानों को और राहत देने के लिए इस पर लगे एक्सपोर्ट बैन (Onion Exports Ban) को हटाने का फैसला लिया है. क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात को मंजूरी दे दी गई है.

31 मार्च 2024 तक लगाया गया था बैन

बता दें कि, पिछले दिनों लगातार प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होने की वजह से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से बड़ी हुई कीमत पर लगाम लगाने के लिए 31 मार्च 2024 तक एक्सपोर्ट बैन करने का फैसला लिया गया था. लेकिन खबर आ रही है कि इस बैन को डेडलाइन से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा.

₹25 किलो मिलेगा प्याज

वहीं एक समय था जब किसानों को ₹100 किलो प्याज खरीदना पड़ता था. लेकिन लगातार सरकार कीमत पर लगाम लगाने में सफल रहे और लोगों को आज के समय में आधी कीमत पर प्याज मिल रहा है. लेकिन और कम कीमत में प्याज देने के लिए सरकार बफर स्टॉक की मदद से ₹25 किलो प्याज देने का ऐलान किया है.