लोकसभा से पास हुआ कराधान विधि संशोधन विधेयक

लोकसभा में कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन वाले विधेयक को चर्चा के बाद पारित कर दिया गया। कॉरपोर्ट कर में कटौती से जुड़े संशोधन वाले ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी छोटे बडे कारोबारियों को कॉरपोरेट टैक्स में छूट का फायदा मिलेगा ।

उन्होने कहा कि जीडीपी विकास दर 2013-14 में एक तिमाही में 4.3 तक पहुंच गई थी बाद में उसमे उछाल दर्ज किया गया। ई सिगरेट पर रोक से सम्बन्धित विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है, लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।