Tata Ernakulam Express, Train Fire News, Indian Railways News, AC Coach Fire, Rail Accident News

Tata-Eranakulam Express Fire: टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, एसी कोच में 1 की मौत

Tata-Eranakulam Express Fire : आंघ्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा ह गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है. जिसकी जान गई वो एसी कोच में सवार था. ये हादसा यालामंचिली के पास हुआ. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और दो फोरेंसिक टीमें इसकी जांच कर रही हैं.

Tata-Eranakulam Express Fire : क्षतिग्रस्त ट्रेनों को किया गया अलग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना करीब 1.30 बजे हुई. ट्रेन के पैंट्री कार से सटे बी-1 और एम-2 एसी कोच में अचानक ही आग की लपटें उठनें लगी. उन्होंने बताया कि प्रभावित डिब्बो में से एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से बी-1 कोच में एक व्यक्ति मृत मिला. मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रुप में हुई. अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को ट्रेनों से अलग कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई.

प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को उनके गंतव्यों तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर सबसे पहले लोकों पायलटों की नजर पड़ी और आग और धुआं देखकर तुरंत उन्होंने तुरंट ट्रेन को रोक दिया. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दोनों AC कोच पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग के कारण कोचों में तुरंत घना धुआँ भर गया जिससे पूरी अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे उतर आए. इस हादसे में एक पैसेंजर की जिंदा जलने से मौत हो गई.

Tata-Eranakulam Express Fire : सारा सामान हुआ राख

दमकल विभाग की टीमें जब तक पहुंची तक तक ट्रेन की दोनों प्रभावि कोचों में रखा सारा सामान राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेलवे अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की और एहतियात के तौर पर एंबुलेंस भी बुलाई गई. हादसे के बाद करीब 2000 यात्री स्टेशन पर फंस गए. विजयवाड़ा के 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर की मौत हो गई. चश्मदीदों का कहना है कि आग की लपटें बढ़ते ही धुंआ बोगियों मे फैल गया. घने कोहरे की वजह से डर और कंफ्यूजन बढ़ गया.

Tata-Eranakulam Express Fire : रेल मार्गों पर असर

इस हादसे का असर कई और ट्रेनों पर भी पड़ा. घटना का असर विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल मार्ग पर भी पड़ा. इस रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोकना पड़ा या ये देरी से चले. बाद में यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया और जले हुए कोच हटाने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया. रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और आग लगने कारणों का पता भी किया जा रहा है.

Tata-Eranakulam Express Fire: बिहार में भी हादसा

इससे पहले बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया था. मालगाड़ी की 19 बोगियां बेपटरी हो गई थी जिनमें से 10 पुल के नीचे गिर गई थी. इस वजह से नई दिल्ली-पटना-किउल-झाझा-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेन सर्विस बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दर्जनों ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा. हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Ramkripal Singh: 1973 से निर्माण साम्राज्य खड़ा करने वाले RKS Construction चेयरमैन का निधन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now