Suresh Raina : सीनियर्स धुलाते थे कपड़े..रैगिंग से परेशान होकर छोड़ दिया था स्पोर्ट्स, फिर ऐसे बने सफल क्रिकेटर..

Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अपने बचपन के दिनों में काफी संघर्षो से गुजरी है. सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए काफी योगदान दिया है, 2011 वर्ल्ड कप में उनके योगदान को कौन भूल सकता है। सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। आज हम आपको सुरेश रैना के बचपन के दिनों जब वो हॉस्टल लाइफ में थे उस समय की बातों का जिक्र करेंगे

सुरेश रैना ने अपनी आत्मकथा बिलीव में किया जिक्र : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जब हॉस्टल जॉइन किया था तब उन्हें सीनियर्स ने उन्हें बहुत परेशान किया। उन्होंने बताया कि सीनियर्स उनसे कपड़े धुलाते थे। रैगिंग के अलग-अलग हथकंडे भी अपनाते रहते है। जिससे परेशान होकर उन्होंने एक बार तो हॉस्टल भी छोड़ दिया था।

उसके बाद स्पोर्ट्स टीचर और घरवालों के समझाने के बाद उन्होंने फिर हॉस्टल जॉइन कर ली। सुरेश रैना ने इस बात का जिक्र अपनी अत्मकथा बिलीव में भी खुद किया। क्रिकेटर सुरेश रैना का जन्म उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादानगर में 27 नवंबर को 1986 को हुआ था।

इसके बाद सुरेश रैना कहते है कि एक बार वो आगरा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रेल से सफर कर रहे थे उस समय उनकी उम्र 13 साल थी रैना को जहाँ जगह मिली वहां वो बैठ गए. ठंड का महीना था रैना को ठंड लग रही थी इस वजह से सुरेश रैना ने अपनी क्रिकेट किट को हो ओढ़ लिया इसके कुछ देर बाद कोई मोटा सा लड़का आकर वहां बैठ गया जब रैना ने आंखे खोली तो उन्होंने देखा कि उनके हाथ बंधे हुए है और एक बच्चा उनकर सुसु कर रहा हैं। अपनी किताब में रैना ने बताया कि अपने शुरुवाती दौर में उन्होंने चुनौतियों का जमकर सामना किया और कभी हार नही मानी

तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय: सुरेश रैना का क्रिकेटिंग करियर काफी शानदार रहा है सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन फील्डर के अलावा एक बेहतरीन मध्य क्रम के बल्लेबाज भी थे अपनी आक्रमक पारियों से उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत भी दिलाई है. सुरेश रैना ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने की उपलब्धि प्राप्त की थी वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था सबसे पहला शतक उन्होंने टी20 के लिए भारत की तरफ से लगाया था

जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 विश्व कप में आया था, सुरेश रैना आपने फेवरेट शॉट inside-out के लिए काफी ज्यादा फेमस है आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किसकी तरफ से खेलते हुए कई आक्रमक और रोमांचक पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है और चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।

माही से थी यारी: सुरेश रैना ने साल 2005 में भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपना डेब्यू किया, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की यारी किसी से छिपी नही है, रैना को धोनी ने अपनी कप्तानी में काफी स्पोर्ट किया है और सुरेश रैना ने धोनी के भरोसे को कायम भी रखा है, आप इनकी दोस्ती का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है जब धोनी ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था उसी समय रैना ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल की उपाधि से नवाजा गया था, वो पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने हर आईपीएल में 350 से अधिक रन बनाए थे