अब गांव से कोई भी सामान मंगवाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की डोर टू डोर डिलिवरी- जानिए विस्तार में

न्यूज़ डेस्क : भारीतय रेलवे एक ऐसा माध्यम है जिससे सभी वर्ग के लोग सफर करते हैं। इसके माध्यम से सामान भी एक राज्य से दूसरे राज्यों में ले जाया जा सकता है। ऐसे में रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ नया करने जा रही है। इसमें यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी

। दरअसल अब रेलवे अब “डोर टू डोर डिलिवरी सर्विस” की शुरुआत करने वाली है। इसमें इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ-साथ पोस्ट विभाग का भी सहयोग लिया जाना है। अब रेलवे आपकी समान की डिलिवरी आपके घर तक करेगा। इस कार्य क लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया जाएगा। बातादें कि ऑर्डर इसी एप के माध्यम से देना होगा, जिसके बाद सामान आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

यह एक चालू हो जाने से एक बेहतानिर सुविधा होगी। यह ठीक उसी तरह काम करेगी जैसे ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियां करती हैं। रेलवे के एप पर जा करऑर्डर करना होगा। रेलवे ऑर्डर लेने के बाद आपकी समान को आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाएगा। और यदि आप सामान को कहीं भेजना चाहते हैं तो वो भी हो जाएगा। फिलहाल इस पर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल में सफल होने के बाद यह सुविधा पूरे देश में बहाल की जाएगी।

मोबाइल ऐप से यह सुविधा मिलेगी : रिपोर्ट के अनुसार इस सर्विस का ट्रायल रन दिल्ली एनसीआर, गुजरात के साणंद के अलावा मुंबई में किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे अतिशीघ्र एक मोबाइल ऐब निकालेगी। इसी के माध्यम से आपका ऑर्डर और लगेज बुक किया जाएगा। रेलवे की इस पहल से उसके कमाई में थोड़ी बृद्धि होने की संभावना है। वहीं लोगों को भी सामान एक से दूसरे जगह मंगवाने में सहूलियत होगी। रेलवे का पूरा फोकस मालभाड़े से होने वाली कमाई को बढ़ाने को लेकर है। इस संबंध इस बार के बजट में एक नया प्रावधान भी किया गया है।