एकता कपूर ने शेयर किया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो, फिर से धूम मचाएगा सीरियल

डेस्क : एकता कपूर की सबसे प्रसिद्ध और लॉन्ग टाइम रनिंग शो में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लोगों के दिल में जगह बना पाने में कामयाब रहा। जिसमें और मिहिर विरानी और तुलसी विरानी जैसे कई यादगार किरदार ने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई।

साल 2000 से लेकर 2008 तक यह शो लोगों के दिलों के साथ-साथ टीवी जगत पर खूब राज किया और कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े। इस शो में मुख्य भूमिका निभाने स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। जिसे आज भी लोग याद करते हैं। 13 साल बाद एक बार फिर से तुलसी विरानी फैंस के दिलों पर राज करने वापस लौट रही है।

एकता कपूर अपनी इंस्टाग्राम पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का एक प्रोमो साझा किया है। जिसे शेयर करते हुए एकता ने लिखा है, इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही पुरानी यादें ताजा हो गई। आज भी मैं पीछे पलट कर देखती हूं, मुझे सब कुछ याद आता है। मुझे वह हर पल याद आता है, जिसकी वजह से इस शो को इतना प्यार मिला। उसी प्यार के साथ जुड़िए, इस सफर में दोबारा।

एकता ने बताया कि बुधवार यानी कि 16 फरवरी से हर शाम 5:00 बजे स्टार प्लस पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ प्रसारित होगा। प्रोमो शेयर करने के बाद उन्होंने इस पोस्ट में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय को टैग करते हुए उनसे सवाल पूछा। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आप तीनों को यह प्रोमो देखने के बाद कैसा महसूस हो रहा है।

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी इस शो में लास्ट तक बनी रही। वहीं अमर उपाध्याय के शो छोड़ देने के बाद उनकी जगह रोनित रॉय ने मिहिर विरानी का किरदार निभाया था। इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की यादें भी ताजा हो गई। एक यूजर ने लिखा, एक ऐसा शो जिसे पूरा देश देखता था। दूसरे यूजर ने कहा,दोबारा मम्मी लोगों की डांट सुनवा आओगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा-थैंक्यू एकता कपूर अपने इस शो से जुड़ी हुई यादों को एक बार फिर से ताजा कर दिया। अब तक इस पोस्ट पर 1 लाख से भी अधिक लाइक आ चुके हैं। इस शो में स्मृति ईरानी के अलावा हितेन तेजवानी, मोनी रॉय, जया भट्टाचार्य, मंदिरा बेदी और गौरी प्रधान समेत कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे।